अनमैरिड बताकर 6 महीने साथ रहा, फिर बोला- शादीशुदा हूं:विक्टिम बोली- विंग कमांडर ने रेप किया, पेरेंट्स से मिलवाया, पत्नी बताता था
‘विंग कमांडर सिद्धार्थ प्रधान से मेरी मुलाकात एक कॉन्फ्रेंस में हुई थी। फिर हम मोबाइल पर बात करने लगे। मैं अंबाला में उनके घर में 6 महीने तक रही। हम लोग कहीं घूमने जाते, तो सिद्धार्थ मुझे अपनी पत्नी बताते थे। बाद में मैं दिल्ली आ गई। फिर अचानक सिद्धार्थ ने बात करना बंद कर दिया। मैं अंबाला उनके घर गई। वहां एक लेडी की फोटो लगी थी। मैंने पूछा तो सिद्धार्थ ने कहा कि ये मेरी पत्नी है। मैं शादीशुदा हूं, मेरे 2 बच्चे भी हैं। ये सुनकर मैं शॉक्ड रह गई।’
ये इंडियन एयरफोर्स में साइकेट्रिस्ट प्रियंका हैं। प्रियंका उनका बदला हुआ नाम है। 24 साल की प्रियंका ने एक दिसंबर, 2023 को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में 48 साल के विंग कमांडर सिद्धार्थ प्रधान के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि सिद्धार्थ ने शादी का झांसा देकर 6 महीने तक प्रियंका से रेप किया।
सिद्धार्थ अभी एंटीसिपेटरी बेल पर हैं। 3 जनवरी, 2024 को दिल्ली के कोर्ट में केस की सुनवाई है। प्रियंका से बात कर पूरा मामला जाना। सिद्धार्थ या उनके घरवाले बात करने को तैयार नहीं थे, इसलिए हमने उनके वकील से भी बात की।
प्रियंका के मुताबिक, ये फोटो 26 मार्च, 2023 की है, जब सिद्धार्थ ने दार्जिलिंग में उन्हें अंगूठी पहनाकर जल्द शादी करने का वादा किया था।’
पहले प्रियंका की आपबीती
कॉन्फ्रेंस में मुलाकात, 2 महीने तक बात, फिर सिद्धार्थ ने किया था प्रपोज
दिल्ली की रहने वालीं प्रियंका ने 2022 में इंडियन एयरफोर्स में साइकेट्रिस्ट की अस्थायी नौकरी जॉइन की थी। वे फाइटर जेट पायलट्स की काउंसिलिंग करती थीं। प्रियंका बताती हैं, ‘ये अक्टूबर 2022 की बात है। मैं एक कॉन्फ्रेंस में गई थी। सिद्धार्थ भी वहां आए थे। हम पहली बार यहीं मिले। फिर रोज घंटों कॉल और मैसेज से बात करने लगे। 2 महीने बाद सिद्धार्थ ने कहा कि वो मुझसे शादी करना चाहते हैं।’
‘नवंबर में सिद्धार्थ काम के सिलसिले में जैसलमेर गए थे। वे मुझे भी साथ ले गए थे। 20-25 दिन हम जैसलमेर में रहे। उन्होंने मुझे वापस दिल्ली नहीं आने दिया, बल्कि अपने घर अंबाला ले गए। अंबाला में उनके मम्मी-पापा रहते हैं।’
6 महीने साथ रहे, साथ घूमे, सिद्धार्थ की फैमिली को सब पता था
प्रियंका बताती हैं, ‘पिछले साल दिसंबर, 2022 में मैं अंबाला शिफ्ट हो गई। वहां सिद्धार्थ के साथ लिव-इन में रहने लगी। मैंने अपने घरवालों से ये बात छिपाकर रखी थी। सिद्धार्थ के मम्मी-पापा के साथ मैं भी रहती थी।’
प्रियंका ने हमें कई वीडियो और फोटो दिखाए। इनमें वे सिद्धार्थ के माता-पिता के साथ हैं। उन्होंने वीडियो और फोटो में वो कमरा भी दिखाया, जहां सिद्धार्थ के साथ रह रही थीं। सिद्धार्थ और उनके परिवार के साथ अंबाला के बाहर घूमने की कुछ फोटो भी प्रियंका ने शेयर की हैं।
प्रियंका बताती हैं, ‘सिद्धार्थ ने अपने मम्मी-पापा से ये कहकर मिलवाया था कि मैं प्रियंका को बहुत पसंद हूं और शादी करना चाहता हूं। उसके मम्मी-पापा भी बहुत खुश थे। मैं करीब 6 महीने तक सिद्धार्थ के घर में रही। हम साथ में घूमने जाते थे। मैं दार्जिलिंग में सिद्धार्थ के परिवार की कुलदेवी के मंदिर भी गई थी।’
‘सिद्धार्थ नेपाल का रहने वाला है। उसके पिता ने मुझे नेपाली कल्चर के बारे में बहुत कुछ सिखाया। उन्होंने मुझे अपने साथ बिठाकर मोमोज बनाना सिखाया। मैं पंजाबी परिवार से हूं, मुझे कंफर्टेबल करने के लिए वो रात में मेरी पसंद का डिनर बनाते थे।’
‘हम जहां भी घूमने गए, सभी जगह सिद्धार्थ ने मुझे अपनी पत्नी बताया था। फरवरी में सिद्धार्थ के नाना की डेथ हुई, तो मुझे अपने साथ दार्जिलिंग भी ले गए थे।’
26 मार्च, 2023 को अंगूठी पहनाई, शादी का वादा किया
प्रियंका बताती हैं, ‘सिद्धार्थ ने ही मुझसे कहा था कि मम्मी-पापा के साथ मुझे दार्जिलिंग चलना चाहिए। मैं भी उसके रिश्तेदारों से मिलना चाहती थी। दार्जिलिंग में सिद्धार्थ, उसके मम्मी-पापा और मैं एक ही घर में रुके थे।’
‘सिद्धार्थ की नानी का घर पहाड़ पर है। इसलिए उसके पिता घर में ही रुक गए। मैं भी नाना के अंतिम संस्कार में जाने के लिए घर से निकलने लगी, तो सिद्धार्थ और उसकी मां ने रोक दिया। कहा कि मुझे सिद्धार्थ के पिता के साथ रुकना चाहिए। वे लोग मुझे एक बार भी अपने रिश्तेदारों से मिलाने नहीं ले गए।’
नॉर्थ इंडियन रीति-रिवाज से करना चाहती थी शादी
प्रियंका बताती हैं, ‘सिद्धार्थ ने प्रपोज किया, तो उसी समय मैंने कहा था कि मैं बड़ा फंक्शन करना चाहती हूं। उसमें हमारे मम्मी-पापा भी मौजूद रहेंगे। हम घर आ गए, तो सिद्धार्थ के मम्मी-पापा को अंगूठी दिखाई। वे बहुत खुश थे। अगले दिन सिद्धार्थ के पेरेंट्स मुझे कुलदेवी के दर्शन कराने मंदिर ले गए।’
‘14 सितंबर को हम अंबाला लौट आए, तब तक सब कुछ अच्छा चल रहा था। पठानकोट में हमने शादी की प्लानिंग शुरू कर दी थी। सिद्धार्थ ने कहा था कि हमारी शादी नॉर्थ इंडियन रीति-रिवाज से होगी, ताकि मेरी फैमिली को आपत्ति न हो, लेकिन पठानकोट से लौटने के बाद सब कुछ बदल गया।’
इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की पत्नी और बच्चों को पहली बार देखा
प्रियंका बताती हैं, ‘एक बार मैंने सिद्धार्थ से कहा कि हम घूमने चलते हैं। वो मेरी बात टालने लगा। मैंने उसे छुट्टी लेने के लिए कहा, तो कहने लगा कि सीनियर मना कर रहे हैं।’
‘सिद्धार्थ को छुट्टी नहीं मिली तो मैं बहुत उदास हो गई थी। इसके बाद सिद्धार्थ मुझे इग्नोर करने लगा। उसने बताया कि उसके डिपार्टमेंट में कोई फंक्शन है, जिसमें बिजी है। 2 महीने तक ऐसे ही चलता रहा। फिर सिद्धार्थ ने मेरी कॉल या मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। मुझे लगा कि शायद सिद्धार्थ किसी स्पेशल मिशन पर है, इसलिए मैंने उसके पेरेंट्स को कॉल किया। उन्होंने भी मेरा कॉल नहीं उठाया।’
‘मुझे कुछ गलत होने का एहसास हो चुका था। 6 नवंबर, 2023 को मेरा शक सही साबित हुआ। मैं इंस्टाग्राम पर रील्स स्क्रॉल कर रही थी, तभी सिद्धार्थ की चचेरी बहन की प्रोफाइल दिख गई। उसने सिद्धार्थ, उनकी पत्नी और 2 बेटियों की जन्मदिन मनाने की फोटो शेयर की थी।’
16 नवंबर को मैसेज करके बोला, मिलकर सब कुछ बताएंगे
प्रियंका बताती हैं, ‘फोटो देखने के बाद मैंने सिद्धार्थ को कई बार कॉल और मैसेज किए। मुझे नहीं पता था कि वो महिला सिद्धार्थ की पत्नी है, लेकिन फोटो देखकर लगा कि वो पत्नी ही है। 7 नवंबर को सिद्धार्थ ने मैसेज भेजा और 16 नवंबर तक इंतजार करने के लिए कहा।’
‘सिद्धार्थ ने मैसेज करके बताया था कि मुझसे मिलकर वो सब कुछ बताएगा, फिर भी मैं सिद्धार्थ को रोज कॉल करती थी। एक दिन उसने मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया। मैंने 13 नवंबर तक इंतजार किया, सिद्धार्थ नहीं आया तो 17 नवंबर को मैंने अंबाला जाने का फैसला किया।’
‘मैं अंबाला में सिद्धार्थ के घर पहुंची। उसका परिवार घर पर नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि सिद्धार्थ परिवार के साथ किसी और जगह शिफ्ट हो गया है। अंबाला में मैं 2 घंटे तक उसका घर ढूंढती रही, फिर नए घर का पता चल गया।’
सिद्धार्थ की मां बहू कहकर बुलाती थीं, उन्होंने ही पहचानने से इनकार कर दिया
प्रियंका बताती हैं, ‘मैं सिद्धार्थ के नए घर पहुंची। उसकी मां ने दरवाजा खोला, लेकिन मुझे अंदर नहीं आने दिया। पहले तो उन्होंने मुझे पहचानने से ही मना कर दिया। कहने लगीं कि तुम कौन हो, चली जाओ यहां से। मैं हैरान थी कि कल तक जो महिला मुझे अपनी बहू कहती थी, वो आज पहचान भी नहीं रही।’
मैं आगे कुछ पूछती, इससे पहले प्रियंका भावुक हो गईं। कुछ देर तक वो चुप रहीं। फिर उन्होंने बताया, ‘सिद्धार्थ की मां के ऐसे व्यवहार से मैं रोने लगी। मैं उसी समय समझ गई कि कुछ गड़बड़ जरूर है। मैंने फिर अपने मोबाइल में उनके साथ की फोटो दिखाकर पूछा कि मुझे कैसे नहीं पहचान रहीं, फिर वो थोड़ा डर गईं।’
‘इतनी बातचीत के बाद सिद्धार्थ अपने कमरे से बाहर निकला। उसने मुझे घर में बुलाया। घर में हर तरफ सिद्धार्थ और उसकी पत्नी की फोटो टंगी थी। मैं रो रही थी, तो सिद्धार्थ अपने कमरे में ले गया। काफी झगड़ने के बाद उसने बताया कि वो शादीशुदा है और 2 बच्चे भी हैं।’
प्रियंका के मुताबिक, ये फोटो दार्जिलिंग की है। इसमें सिद्धार्थ और उनके माता-पिता भी हैं।
प्रियंका ने बताया, ‘इतना सुनते ही मैं चिल्लाने लगी, मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे। मैं अपने घर भी नहीं जा सकती थी। मुझे चुप कराने के लिए सिद्धार्थ ने मेरे साथ जबरदस्ती की। फिर अगले दिन मैं दिल्ली अपने घर के लिए रवाना हो गई।’
प्रियंका ने उस रात सिद्धार्थ के साथ जो कपड़े पहने थे, उन्हें संभालकर रखा। एक दिसंबर, 2023 को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में केस दर्ज कराने के बाद कपड़ों को आगे की जांच के लिए पुलिस को दे दिए।
अंबाला के मिलिट्री हॉस्पिटल की पर्ची में प्रियंका का नाम
अंबाला के मिलिट्री हॉस्पिटल की 28 दिसंबर, 2022 की एक पर्ची मिली। इस हॉस्पिटल में एयरफोर्स के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके डिपेंडेंट्स का इलाज होता है। हॉस्पिटल की पर्ची और रिपोर्ट में हर जगह प्रियंका के नाम के आगे वाइफ ऑफ सिद्धार्थ प्रधान लिखा है।
विंग कमांडर सिद्धार्थ प्रधान का पक्ष जानने के लिए हमने उनसे बात करने की कोशिश की। उन्होंने हमारी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया। फिर हमने सिद्धार्थ की पत्नी को कॉल किया, उन्होंने हमें एडवोकेट मनोज दहिया से बात करने के लिए कहा।
वकील बोले- दोनों के बीच जो भी हुआ, वो आपसी सहमति से हुआ
सिद्धार्थ अभी एंटीसिपेटरी बेल पर हैं। हमें कोर्ट के भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। सिद्धार्थ के वकील मनोज दहिया के अनुसार, 2022 में सिद्धार्थ और प्रियंका की मुलाकात हुई थी। उस समय प्रियंका एयरफोर्स में साइकेट्रिस्ट की जॉब कर रही थी। वो अपनी अस्थायी नौकरी को पक्का करना चाहती थीं, इसलिए उसने सिद्धार्थ से नजदीकियां बढ़ाईं। दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ, आपसी सहमति से हुआ था।
एडवोकेट मनोज दहिया का दावा है कि डिपार्टमेंट के कार्यक्रम के दौरान प्रियंका विंग कमांडर की पत्नी से मिल चुकी है। इतना ही नहीं, काउंसलिंग से पहले साइकेट्रिस्ट को हर अधिकारी की पर्सनल जानकारी और उनके मैरिटल स्टेटस के बारे में बताया जाता है। ऐसे में प्रियंका ये नहीं कह सकती है कि सिद्धार्थ की पत्नी के बारे में उसे पता नहीं था।
हमने पूछा- प्रियंका का दावा है कि वो सिद्धार्थ के पेरेंट्स के साथ रहती थीं, इस पर क्या कहना है?
मनोज ने जवाब दिया कि मामला अभी कोर्ट में है। कोर्ट को किसी नतीजे पर पहुंचने दीजिए। अगली सुनवाई 3 जनवरी, 2024 को है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसके बाद ही हम आगे और कुछ बता सकते हैं।
Add Comment