NATIONAL NEWS

अपार आईडी जनरेशन, परीक्षा पर चर्चा एवं सड़क सुरक्षा माह संबंधित विषयों पर गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संगठनों के मुखियाओं के साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने की बैठक….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अपार आईडी जनरेशन, परीक्षा पर चर्चा एवं सड़क सुरक्षा माह संबंधित विषयों पर गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के संगठनों के मुखियाओं के साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने एक विशेष मिटिंग आयोजित की। समग्र शिक्षा के सभागार में आयोजित इस मिटिंग उन्होंने अपार आईडी एवं परीक्षा पर चर्चा के बीकानेर जिले के प्रदर्शन की रिपोर्ट बताते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को शीघ्र से शीघ्र इन्हें पूरा करने हेतु निर्देशित किया। श्री शर्मा ने सड़क सुरक्षा मास के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं द्वारा जागरूकता आयामों के संपादन का आग्रह भी किया। उन्होंने बाल वाहिनी संबंधित समस्त नियमों का पालन पूरी सख्ती से करने हेतु भी निर्देशित किया। इस अवसर पर कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग ने कहा कि छुट्टी के दिन स्कूल खुले मिलने की शिकायतों की गंभीरता से मॉनीटरिंग की जा रही है, इसलिए छुट्टी या छुट्टियों के दौरान स्कूल संचालन का कार्य नहीं किया जाना चाहिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील कुमार बोड़ा ने मिटिंग का संचालन करते हुए अपार आईडी एवं परीक्षा पर चर्चा हेतु शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु मोटिवेशन दिया। मिटिंग में सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविकांत पुरोहित एवं यू डाईस के जिला समन्वयक डॉ. दामोदर भाटी ने भी विचार प्रस्तुत किए। गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की तरफ से प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने अपार आईडी जनरेट करने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। स्कूल एज्यूकेशन वेलफेअर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू, स्कूल शिक्षा परिवार के मनोज कुमार राजपुरोहित, एवं अब्दुल समद ने भी विचार व्यक्त किए। पैपा के डॉ. अभय सिंह टाक, राकेश कुमार जोशी, कृष्ण कुमार स्वामी, राकेश पंवार, सेवा के शैलेष भादाणी, शैलेंद्र कुमार यादव, एस एस पी के चंपालाल प्रजापत, मुकेश प्रजापत, नोखा से रामस्वरूप ज्याणी, मदनलाल सियाग, सुभाष चंद्र बिश्नोई, पांचू से मनीष कुमार व्यास एवं गंगाबिशन बिश्नोई, कोलायत से खींयाराम सेन, राजेंद्र पालीवाल व भंवरलाल उपाध्याय इत्यादि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!