NATIONAL NEWS

अब एक साथ चार मोबाइल पर चला सकेंगे एक ही व्हाट्सएप अकाउंट, मेटा CEO मार्क जकरबर्ग ने की घोषणा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

WhatsApp का एक अकाउंट अब कई स्मार्टफोन्स में चला सकेंगे आप, कंपनी लाई यह फीचर
WhatsApp New Feature in Hindi: दरअसल, इस ऐप को चलाने वाले यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। वे इस फीचर के जरिए अपने फोन को चार और डिवाइसेज़ से जोड़ सकेंगे। ठीक वैसे ही जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) का एक अकाउंट अब कई स्मार्टफोन्स में चलाया जा सकेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी टेक कंपनी मेटा (Meta) के मालिकाना हक वाले इस मंच ने वह फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स एक खाते को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे।
वॉट्सऐप की ओर से मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) को इस बारे में बताया गया। कहा गया, “यह फीचर पूरी दुनिया में चलाना शुरू कर दिया गया है और कुछ हफ्ते में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आज हम एक व्हॉट्सएप खाते को कई फोन पर एक साथ चलाने की सुविधा शुरू कर रहे हैं।”
मंच के मुताबिक, वॉट्सऐप अकाउंट से जुड़ा हर फोन यह सुनिश्चित करेगा कि कस्टमर/यूजर के पर्सनल मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे कॉन्टैक्ट करने वाला ही जान सके। कंपनी के बयान में यह भी बताया गया, “अगर आपकी मूल डिवाइस लंबे समय से एक्टिव नहीं है तब हम आपके वॉट्सऐप को बाकी सभी डिवाइसेज़ से ऑटोमैटिक ही लॉग आउट कर देंगे।”
दरअसल, इस ऐप को चलाने वाले यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। वे इस फीचर के जरिए अपने फोन को चार और डिवाइसेज़ से जोड़ सकेंगे। ठीक वैसे ही जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं।


कैसे लिंक करें अन्य डिवाइस
व्हाट्सएप अकाउंट को कई तरीकों से लिंक किया जा सकता है। यदि आप अपने प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर भी व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सेकेंडरी डिवाइस के व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा। अब आपके प्राइमरी डिवाइस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। इसी तरह प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक किया जा सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!