उदयपुर। उपखंड झाड़ोल के महात्मा गांधी विद्यालय झाडोल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलीमंगरी में अभियान शिक्षा ज्योति की संचालक सुनीता सिंघवी द्वारा अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासों से नयनेश दवे,विभूति भटनागर,शशि व्योम बोलिया,सौरभ हिंगड़,ऋतु भटनागर आदि के सहयोग से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हेतु अंग्रेजी की पाठ्य सामग्री जिसमे कर्सिव बुक्स, पोएम बुक्स,स्टोरी बुक्स तथा नोटबुक्स,पेन,पेंसिल,रबड़, शार्पनर इत्यादि भेट किए गए,वितरण कार्यक्रम में अध्यापक नितिन सुथार,हितेश जोशी,नरेंद्र कुमार मेहता,खुशवंत सिंह,गुणवंत सिंह,धर्मेंद्र लक्षकार सहित समस्त छात्र छात्रा उपस्थित रहे,प्रधानाचार्य पारस कोठारी द्वारा प्रेरक अध्यापक नरेश लोहार और सुनीता सिंघवी का आभार प्रकट किया गया।

Add Comment