NATIONAL NEWS

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि16 जनवरी, 2023

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 21 दिसम्बर। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों के पाठ्यक्रम (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, एवं पारसी) के छात्रों (केवल बालक) को, जो घर से दूर रह कर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेइंग गेस्ट के रूप में) अध्ययन कर रहे हैं, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली, पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में उक्त योजनान्तर्गत राशि रूपये 2000 प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

जिला अल्प संख्यक अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि योजना से लाभान्वित होने हेतु इच्छुक छात्र ई-मित्र/ैैव् प्क् के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 16 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है। आवेदन हेतु पात्रता व शर्तो की विस्तृत विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वैबसाइट http://sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!