अर्से बाद प्रारम्भिक शिक्षा को मिला निदेशक:अब माध्यमिक और प्रारम्भिक शिक्षा को मिले अलग-अलग निदेशक, कानाराम हनुमानगढ़ कलेक्टर
बीकानेर

राज्य में अर्से बाद प्रारम्भिक शिक्षा को उसका निदेशक मिल गया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात जो सूची जारी की है, उसमें प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए दो अलग-अलग निदेशकों का पदस्थापन किया है। ऐसे में ये भी स्पष्ट हो गया है कि दोनों निदेशालयों को मिलाने की योजना फिलहाल खटाई में पड़ गई है।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम का तबादला हनुमानगढ़ कलेक्टर के रूप में कर दिया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा में अब भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं डीडवाना-कुचामन के कलेक्टर सीताराम जाट को प्रारम्भिक शिक्षा और पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) के निदेशक पद पर लगाया गया है।
कांग्रेस राज में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक का कामकाज माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पास ही रहा। वर्ष 2019 के बाद से इस पद पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने ही अतिरिक्त काम किया। पहले नथमल डिडेल, हिमांशु गुप्ता, फिर सौरभ स्वामी और अब कानाराम तक माध्यमिक और प्रारम्भिक शिक्षा एक ही रहे। इस दौरान कई अनुभागों को भी प्रारम्भिक और माध्यमिक में एक ही कर दिया गया। यहां तक कि प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक के निजी सचिव और स्टॉफ ऑफिसर को भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बैठने के आदेश दिए गए। अब दोनों निदेशक अलग होने से निजी कार्यालय भी अलग-अलग होंगे।
माध्यमिक शिक्षा से हटेंगे कई काम
अब तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से ही पंजीयन शिक्षा विभागीय परीक्षा, आरकेएसएमबीके के काम हो रहे थे। ये दोनों प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूल से जुड़े कार्य हैं। अब दोनों काम माध्यमिक शिक्षा से होंगे।
Add Comment