NATIONAL NEWS

अर्हम् 100 महान् रिकॉर्ड में हुई शामिल, डागा को सर्टिफिकेट व शील्ड से नवाजा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। नोखा रोड भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल को विश्व के 100 महान रिकॉर्ड में शामिल करते हुए इनफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सम्मानित किया गया है। जयपुर के रॉयल ललित होटल मैं आयोजित 100 महान विश्व रिकॉर्डधारियों के सम्मान का कार्यक्रम वीना कैसेट के मालिक हेमजीत मालू के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इनफ्लूंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रधान संपादक महिमा जैन एवम जयेश भट्ट ने सभी 100 रिकॉर्डधारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अर्हम इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र डागा ने कहा कि स्कूल ने अपने 25वे वर्ष को आगामी लंबे अर्से तक यादगार बनाने के उद्देश्य से एक लंबी अवधि तक के 25 कार्यक्रमों की योजना बनाकर विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हुई है। डागा को वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रधान संपादक महिमा जैन, जयेश भट्ट एवं संदीप जैन ने सर्टिफिकेट, शील्ड, ट्रॉफी, बेज एवम मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन अंकित खंडेलवाल ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!