बीकानेर। अर्हम सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने शिरकत की। स्कूल में छात्रो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया व मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। अभिभावकों व शिक्षकों ने कार्यक्रम को खूबसूरत बनाया। श्री व्यास ने कहा कि विद्यालय में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली जो प्रशसनीय है। बोड़ा ने बताया कि निजी विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। प्रिंसिपल सुरेंद्र डागा व
श्रीमती रमा डागा ने सबका साधुवाद दिया। विज्ञान मेला आयोजित किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 3100रू द्वितीय स्थान को ₹2100 तथा तृतीय स्थान को 1100 रुपए का चेक भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष ने किया

Add Comment