NATIONAL NEWS

अशक्त स्थिति में लावारिस पड़े व्यक्ति के लिए सहारा बना असहाय सेवा संस्थान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अशक्त स्थिति में लावारिस पड़े व्यक्ति के लिए सहारा बना असहाय सेवा संस्थान

बीकानेर। असहाय सेवा संस्थान द्वारा अशक्त स्थिति में लावारिस पड़े व्यक्ति को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। संस्था के राजकुमार खड़गावत ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक पुरुष बीमार अवस्था में डुप्लेक्स कॉलोनी में , मुक्तिधाम नायक भील समाज के पास पिछले तीन दिनों से पड़ा है । जिसके शरीर पर मक्खियां भिनभिना रही थीं।
सूचना मिलते ही संस्था के राजकुमार खड़गावत, त्रिलोक सिंह, रामा, एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।
पी बी एम पुलिस चौकी व जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस धर्मचंद जी एवम कपिल जी की निगरानी में उक्त व्यक्ति को एम्बुलैंस में डालकर पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इलाज हेतु लेजाया गया।
व्यक्ति का नाम गजानंद शर्मा पुत्र तुलसी राम शर्मा, निवासी दिलावरगंज,वार्ड no.10 काली मंदिर के पास, किशनगंज बाजार, किशनगंज, बिहार का है।इसके परिजनों से अभी तक संपर्क नही हो पाया है । इन्होंने अपील की है कि nkr परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करें।


सेवा देने वालों में संस्थान के राजकुमार खडगावत ,तिलोक सिंह ,रामा भाई, जुनैद खान ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार,इरफान अली, अशोक कुमार, भरत आदि शामिल हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!