बीकानेर।असहाय सेवा संस्थान ने असहाय मिले बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया।
गत 17 दिसंबर को सुबह लगभग 11.30 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति फोर्ट स्कूल के सामने बाटा शो रूम के आगे कंबल ओढ़कर सोया हुवा सुबह मृत अवस्था में मिला था।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान व खिदमतगार सोसाइटी के सेवादार मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस में डालकर पी बी एम अस्पताल ले जाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था।
सरकारी नियम के अनुसार आज 72 घंटे के बाद भी इस बुजुर्ग के परिजनों के नही मिलने पर इसके धर्म के अनुसार कब्रिस्तान में दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में सोयेब भाई, माजिद,रमजान,रामा ओड, ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत आदि सेवादार सम्मिलित रहे।










Add Comment