NATIONAL NEWS

आई आई एस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) में ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन: “साइबर सिक्योरिटी एंड वेमेन शैल्टर होम्स“ विषय पर चर्चा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। आयकर विभाग,जयपुर एवं आई आई एस (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के सेंटर फॉर वेमेन स्टडीज़ व जेंडर चैंपियंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्माइल फाउंडेशन,जयपुर के सहयोग से “साइबर सिक्योरिटी एंड वेमेन शैल्टर होम्स“ विषय पर एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर रजिस्ट्रार राखी गुप्ता, एवं वाईस चांसलर टी एन माथुर ने सभी का स्वागत किया।
सत्र में एडीश्नल कमिश्नर इंकम टैक्स-चंचल मीणा व अनुराधा, जाॅइंट कमिश्नर्स इनकम टैक्स- सोनिया महाजन व मोनिशा एवं आयकर अधिकारी- अश्मिता पाठक ,दीपक खन्ना ,रणवीर सिंह ,रुचि गोयल व ऋिषि राज चौहान उपस्थित रहे।
इस मौके पर स्माइल फाउंडेशन की संस्थापक अनीता भानावत ने दर्शकों को फाउंडेशन के उददेश्यों से अवगत कराया वहीं प्रभा कुमावत ने साइबर सुरक्षा की चर्चा की। सत्र के मुख्य वक्ताओं में स्माइल फाउंडेशन की ओर से आईं प्रभा कुमावत व रेणु गुप्ता ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बात की। उन्होंने स्टूडेन्ट्स को बताया कि कैसे ऑनलाइन गेमिंग, शाॅपिंग, बैंक ट्रांज़ेक्शन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी पोस्ट, ऑनलाइन क्लासेस, मैट्रीमोनियल साइट, फ्री वाईफाई, हनी-ट्रैपिंग आदि साइबर धोखाधड़ी और अपराध को भी जन्म देते हैं। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ विभिन्न साइबर अपराधों जैसे साइबर स्टाॅकिंग, मानहानि, डराना-धमकाना, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, अश्लील प्रकाशन, उत्पीड़न आदि के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने आगे विभिन्न उपकरणों और तरीकों का सुझाव दिया, जिनका उपयोग साइबर धोखाधड़ी और अपराध को रोकने के लिए किया जा सकता है। कार्यक्रम में रेणु गुप्ता ने लड़कियों को शिक्षित करने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र एवं स्वावलंबी बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास के बारे में बताया। एडीश्नल कमिश्नर चंचल मीणा द्वारा अतिथियों के अभिनंदन के साथ सत्र का समापन हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!