मशहूर भविष्यवक्ता ‘माइकल दि नास्त्रेदमस’ की भविष्यवाणी की याद, नास्त्रेदमस ने कहा था- 2022 में होगा परमाणु हमला और इसकी वजह से होगा जलवायु परिवर्तन, 2022 में धरती पर होगा भारी उथल पुथल, साल 2022 में महंगाई में भी होगी जबरदस्त बढ़ोतरी, हालांकि एक तबाही के बाद आएगी फिर से शांति भी, इससे पहले दुनिया में छा जाएगा 72 घंटे के लिए अंधेरा’, अब रूस यूक्रेन युद्ध के बाद लोगों – को आ रही यही भविष्यवाणी याद, करीब 500 साल पहले फ्रांस में हुआ था नास्त्रेदमस का जन्म और पूरे विश्व को लेकर कई बार सटीक साबित हुई है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां, भारत के लिए भी की गई भविष्यवाणी हुई थी सटीक साबित, भारत में सुनामी को लेकर नास्त्रेदमस ने की थी सटीक भविष्यवाणी, भारत के दक्षिण राज्यों में हुआ था सुनामी का बड़ा असर, अमेरिका को लेकर की थी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले की भविष्यवाणी, 2 जुलाई, 1566 को दुनिया को अलविदा कहा था नास्त्रेदमस ने, अपनी मौत की भविष्यवाणी भी एक दिन पहले ही कर दी थी नास्त्रेदमस ने, हालांकि नास्त्रेदमस की कुछ भविष्यवाणियां हुई गलत भी साबित, 1999 में दुनिया खत्म होने जैसी भविष्यवाणी साबित हुई थी गलत, हालांकि कल बाइडेन के बयान के बाद लगभग खत्म हो चुकी विश्व युद्ध की संभावना, नाटो में शामिल कोई भी देश नहीं भेजेगा अपनी सेना यूक्रेन में, ऐसे में फिलहाल तो खत्म हो चुकी विश्व युद्ध की संभावनाएं लेकिन अभी हुई है 2022 की सिर्फ शुरूआत क्योंकि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी है पूरे 2022 के लिए और 2022 पूरा होने में अभी बाकी हैं पूरे 10 महीने

Add Comment