भारतीय एजेंसियों ने किया इंटरसेप्ट: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने भारत में किया कॉल, की ये बात
REPORT BY SAHIL PATHAN
नई दिल्ली: पाकिस्तान में बैठा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुंबई में अपने परिवार से लगातार संपर्क में है. जांच एजेंसियों को एक ऑडियो टेप हाथ लगा है जो दाऊद इब्राहिम और मुंबई में उसके भाई इकबाल कासकर की बातचीत का बताया जा रहा है. एजेंसी ने दाऊद के भारत को दहलाने वाले एक सीक्रेट प्लान को भी डी-कोड किया है. फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केस दर्ज कर डी-कंपनी के भारत में मददगारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
तैयार की एक स्पेशल यूनिट
एनआईए ने खुलासा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन ने एक स्पेशल यूनिट तैयार की है, जिसके निशाने पर दिल्ली, मुंबई समेत अन्य इलाके हैं. यूनिट का इरादा यहां धमाका करना या दंगा फैलाना है. देश के चर्चित नेता और बिजनेसमैन भी इसके निशाने पर हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज
अब प्रवर्तन निदेशालय ने इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज किया है. मुंबई की जेल में बंद दाऊद के भाई इकबाल कासकर को ईडी ने गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रही है. ईडी की रिमांड पेपर की कॉपी में ऑडियो टेप का जिक्र है
दाऊद की बातचीत के अंश:
इकबाल कास्कर- हैल्लो सलाम वालेकुम
दाऊद- वालेकुम सलाम
इकबाल- सुबह में निकाह के लिए निकलेंगे भाई
इकबाल- जी जी…रिजवान बात करेगा
रिजवान- हैल्लो…सलाम वालेकुम
दाऊद- सलाम वालेकुम बेटा
दाऊद- सुबह जाएंगे
रिजवान- अभी 4 बजे के बाद उधर कब्रिस्तान पर… उधर से नासिक के लिए जाएंगे
दाऊद- ठीक है ठीक है… चलो फिर बाद में बात करता हूं तुमसे
रिजवान- एक मिनट मम्मी बात करेंगी
रिजवाना- सलाम वालेकुम भाई
दाऊद- सलाम वालेकुम बेटा…हां रिजवाना बहुत मुबारक तेरे को…
रिजवाना- जी भाई, सुबह निकाह के लिए वहां जाएंगे
दाऊद- ठीक है ठीक है और सब ठीक है ना….
नासिक में हुआ रिजवान का निकाह
रिजवाना- नहीं भाई….कोई भी नहीं रहा सब ऐसे ही है….
दाऊद- बुजुरमाने दिन होंगे साथ होंगे…इंशा अल्ला फिक्र नई करो
दाऊद- हां बिल्कुल बताता हूं कौन से दिन निकाह है…..
रिजवाना- कल भाई कल असर है
दाऊद- कहां शाहजहांपुर में
रिजवाना- नहीं भाई नासिक में
भारत आने की बात कही
दाऊद- अच्छा अच्छा…ठीक है चलो…अल्ला मुबारक करे
रिजवाना- जी भाई…आते तो फिर आप…
दाऊद- हां हां इंशा अल्लाह
रिजवाना-भाई एक मिनट
इकबाल- हैल्लो सलाम वालेकुम
दाऊद- वालेकुम सलाम
इकबाल- जी
दाऊद- चलो मुबारक…इंशा अल्लाह मैं हजरत को भी बोलता हूं और वहां पे दुआ करो… ठीक है ना
मुंबई में अंडरवर्ल्ड की तैयार हो रही नई जमीन
इकबाल- जी
दाऊद- और इंशा अल्लाह देख लो फिर मैं बोलता हूं
इकबाल- रफीक चाचा तो बुलाया हूं….
दाऊद- अच्छा किया…इंशा अल्लाह पहुंच जाओ फिर उसको फोन कर लेना आआआ वो दुबई वाले को ठीक है ना…
इकबाल- जी…
दाऊद- ठीक है…इंशा अल्लाह फिर मैं बोलता हूं…
Add Comment