NATIONAL NEWS

आज का मानसून अपडेट:राजस्थान में बरसात का दौर थमा, अब ठंडी हवाओं से राहत; पूर्वी हिस्सों में कल से छिटपुट बारिश के आसार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आज का मानसून अपडेट:राजस्थान में बरसात का दौर थमा, अब ठंडी हवाओं से राहत; पूर्वी हिस्सों में कल से छिटपुट बारिश के आसार

जयपुर

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

राजस्थान में मानसून अब धीमा पड़ गया है। अगले 3-4 दिन तक राज्य में तेज बारिश होने की संभावना नहीं है। बारिश का दौर थमने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। वातावरण में नमी होने के साथ-साथ इन हवाओं के चलते मौसम कूल बना हुआ है। लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत है। उधर, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में स्थानीय स्तर पर बादल बनने से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

वहीं, पिछले 24 घंटों की स्थिति देखें तो अलवर के कठूमर, बांरा, कोटा, झालावाड़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी देखने को मिली। राज्य के बाकी हिस्सों में अमूमन मौसम साफ रहा। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, दौसा समेत कई जिलों में करीब-करीब दिनभर बादल छाए, लेकिन बरसात नहीं हुई। इधर, बारिश थमने के बाद भी बांधों में पानी का आना जारी है। जलस्तर बढ़ने से डूंगरपुर के सोम कमला अम्बा, झालावाड़ के कालीसिंध और कोटा के कोटा बैराज बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक, सोम कमला के 2 गेट खोलकर 2300 क्यूसेक और कालीसिंध का एक गेट खोलकर 1600 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पाली के जवाई बांध, टोंक के बीसलपुर बांध में भी लगातार पानी आ रहा है, इससे इन बांधों का लेवल बढ़ रहा है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन नॉर्मल पोजीशन से उत्तर दिशा की तरफ शिफ्ट हो चुकी है। ये लाइन वर्तमान में अमृतसर, करनाल, बरेली, गोरखपुर होकर गुजर रही है। इसके कारण राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के हिस्सों में बारिश का लगभग दौर थम गया है।

सीकर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बादल छाए हुए हैं। राजस्थान के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत है।

सीकर में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी बादल छाए हुए हैं। राजस्थान के कई हिस्सों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत है।

राज्य में अब तक 54 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में अब तक के मानसून की स्थिति पर नजर डालें तो पूरे राज्य में सामान्य से 54 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 7 अगस्त तक सामान्य औसत बरसात 255.8MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल औसत बरसात 394.9MM हो चुकी है।

राजस्थान मानसून मीटर

पिछले 24 घंटे मेंअब तक हुई बारिशअब तक होती हैज्यादा
0394.9255.854%

इन जिलों में 500MM से ज्यादा बरसात

राजस्थान में जिलेवार रिपोर्ट देखें तो जालोर, पाली, राजसमंद, सिरोही ऐसे जिले हैं, जहां 500MM से ज्यादा बरसात हुई है। इसी तरह से सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, सीकर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, अलवर, अजमेर, नागौर और बाड़मेर जिलों में 400 से 500MM के बीच पानी बरसा है।

राज्य के प्रमुख 5 शहरों की स्थिति

जयपुर : जयपुर में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। दोपहर में हल्के बादल छा सकते हैं।

जोधपुर : जोधपुर में आज धूप निकलेगी और सुबह-शाम हल्की स्पीड से हवाएं चलेंगी।

कोटा : कोटा में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश नहीं होगी।

उदयपुर : उदयपुर में आज मौसम साफ रहेगा और सुबह-शाम हल्की स्पीड से ठंडी हवाएं चलेंगी।

अजमेर : अजमेर में आज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। मौसम साफ रहेगा और दोपहर में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं।

बाड़मेर में भी कल से ही हल्के बादल छाए रहे।

बाड़मेर में भी कल से ही हल्के बादल छाए रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!