DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

आज तो महिलाएं लड़ पड़ीं… सुबह-शाम आखिर दिल्ली मेट्रो में क्यों लग रही लंबी लाइनें? देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*आज तो महिलाएं लड़ पड़ीं… सुबह-शाम आखिर दिल्ली मेट्रो में क्यों लग रही लंबी लाइनें?*
दिल्ली मेट्रो राजधानी की लाइफलाइन है। ठंड बड़ी तो लोग थोड़ा देर से ऑफिस के निकल रहे हैं लेकिन कई दिनों से मेट्रो स्टेशनों पर उनका करीब एक घंटा बीत जा रहा है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि लाइनें क्यों लग रही हैं और अचानक सिक्योरिटी स्टाफ क्यों हैंडल नहीं कर पा रहा है। आगे पढ़िए दिल्ली मेट्रो में भीड़ दिखाई देने की असली वजह क्या है।


*REPORT BY SAHIL PATHAN*
नई दिल्ली: सुबह के साढ़े आठ बज रहे हैं। दिल्ली-NCR में ट्रैफिक के लिहाज से यह पीक टाइम की शुरुआत है। सड़क से लेकर मेट्रो तक ऑफिस निकलने वालों का धीरे-धीरे बढ़ता प्रेशर साफ दिखने लगता है। लेकिन नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से तस्वीर दूसरी है। और दिनों की अपेक्षा लाइन कई गुना लंबी है। दोनों एंट्री गेट से सड़क तक मिल गई है। धक्का-मुक्की के बीच बहस चल रही है। मेट्रो को कोसा जा रहा है। पास की लाइन में दो महिलाएं आपस में बुरी तरह झगड़ रही हैं। सुबह-सुबह मेट्रो के कई स्टेशनों पर इन दिनों स्थिति और दिनों से पूरी तरह अलग है… सोमवार शाम 6 बजे का वक्त, नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए लोग 30 मिनट तक लाइन में खड़े रहे। दिल्ली मेट्रो में अचानक भीड़ क्यों लगने लगी? अगर आप दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हैं तो आपने भी देखा होगा कि पिछले 2-3 दिनों से मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं। लोगों का काफी समय मेट्रो स्टेशन के बाहर बीत रहा है। सुबह-शाम लोगों को ज्यादा दिक्कत हो रही है। कई लोगों ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर DMRC से नाराजगी भी जताई है।
एक वीडियो में दिखाई देता है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइनें हैं। कई मेट्रो स्टेशनों पर देखा कि भीड़ इतनी हो रही है कि लोगों को सीढ़ियों पर लाइन में लगना पड़ रहा है। यात्रियों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर अचानक से पूरा मैनेजमेंट कैसे गड़बड़ा गया। मैजेंटा लाइन हो या ब्लू लाइन हर जगह यही हाल है। कई लोगों ने तो सवाल किया है कि क्या पर्याप्त सिक्योरिटी स्टाफ नहीं है जिस कारण लंबी लाइनें लग रही हैं।
*मेट्रो के अंदर कम, बाहर है ज्यादा भीड़*
दिलचस्प बात यह है कि मेंट्रो स्टेशन में घुसने के बाद या ट्रेन के भीतर उतनी भीड़ नहीं दिख रही है। कतारें सिर्फ गेट पर सुरक्षा जांच के लिए लग रही हैं। माजरा क्या है? दरअसल 26 जनवरी नजदीक है और खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि दिल्ली में आतंकी हमला हो सकता है। राजधानी के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनपुट मिला है कि आईएसआई और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं और पिछले छह महीने से एक आत्मघाती दस्ता तैयार कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महत्वपूर्ण इमारतों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो का सिक्योरिटी लेयर भी डबल कर दिया गया है। जांच पहले भी होती थी लेकिन अब एक-एक मुसाफिर की सघन पड़ताल की जा रही है।
*दिल्ली में कैसा खतरा, समझिए क्यों इतनी सुरक्षा बढ़ी*
दिल्ली में 26 जनवरी की परेड के चलते सुरक्षा कड़ी कर दी जाती है लेकिन इस समय राजधानी में कई वीआईपी मूवमेंट हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने रोडशो किया, सूरीनाम के राष्ट्रपति आए थे, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिण की बैठक हो रही है। यहां यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि हाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। जगजीत सिंह और नौशाद दिल्ली में किराए के घर में रहे और यहां से दो हथगोले और तीन पिस्तौल बरामद की गई थी। ये लोग पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के सदस्यों से कथित तौर पर जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो में डबल लेयर सिक्योरिटी कर दी गई है।
*मेट्रो स्टेशन के बाहर लाइन लगने की असली वजह?*
इस समय सीआईएसएफ का जवान फिजिकली चेक कर रहा है उसके बाद एक और चेकिंग हो रही है। अब बैगेज की भी गहराई से जांच की जा रही है। ऐसे समय में अच्छा यही है कि हम थोड़ा ज्यादा समय लेकर निकलें क्योंकि इस तरह की डबल लेयर सिक्योरिटी पूरे महीने रहने वाली है। डबल लेयर सिक्योरिटी के कारण ही जांच में समय लग रहा है और लोगों को मेट्रो स्टेशनों के बाहर ज्यादा खड़े रहना पड़ रहा है। आज सुबह दिल्ली मेट्रो ने भी ट्वीट कर लोगों से सहयोग मांगा है और ज्यादा समय लेकर निकलने के लिए कहा है।
कई प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की दो बार चेकिंग की जा रही है। इसके चलते पीक ऑवर्स में स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतारें लगने लगी हैं। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से मेट्रो स्टेशनों पर चेकिंग कड़ी कर दी गई है। खासकर भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर यात्रियों की डबल चेकिंग की जा रही है। एंट्री पॉइंट पर लगे मेटल डिटेक्टर से पहले लोगों की फिजिकल चेकिंग की जा रही है और मेटल डिटेक्टर पार करने के बाद भी उनकी दोबारा चेकिंग की जा रही है। यात्रियों के सामान को भी बारीकी से देखा जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही जांच टीमों की पट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। इसका असर मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारों के रूप में देखने को मिल रहा है।कश्मीरी गेट, राजीव चौक, अक्षरधाम, मंडी हाउस, नेहरू प्लेस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लाल किला, आनंद विहार, नई दिल्ली, चांदनी चौक, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर जैसे स्टेशनों पर इसके चलते पीक ऑवर्स में यात्रियों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है।
मेट्रो स्टेशनों के बाहर भीड़ पर लोगों की बढ़ती नाराजगी को देखते हुए डीएमआरसी ने आज ट्वीट कर पूरी जानकारी दी है। DMRC ने कहा, ‘सुरक्षा अपडेट- रिपब्लिक डे से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा और तलाशी संबंधी उपायों के चलते अतिरिक्त समय लग रहा है। कृपया अपनी यात्रा में थोड़ा अतिरिक्त समय निकालें। आपका सहयोग अपेक्षित है।’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!