DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

आज बीकानेर संभाग सहित राजस्थान के कई जिलों में अलसुबह 3 बजे से NIA की दबिश ! पढ़े मामला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

BIKANER

ख़बर अपडेट की जा रही है

SriGanganagar: NIA टीम की कार्रवाई की सूचना

आपराधिक संगठनों के खिलाफ NIA की कार्रवाई, NIA टीम द्वारा श्रीगंगानगर जिले में अलसुबह 3 जगह दबिश देने की सूचना

*Jodhpur: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों के ठिकानों पर NIA की कार्रवाई*
NIA की टीम ग्रामीण क्षेत्र में कर रही कार्रवाई, सूत्रों से मिल रही अहम जानकारी, बालेसर क्षेत्र में रहने वाले गुर्गों के ठिकानों पर NIA की कार्रवाई, लॉरेंस के गुर्गों की संपत्ति से लेकर हथियारों इत्यादि की भी ली जा रही जानकारी, कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर अलग-अलग टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में कर रही कार्रवाई, लॉरेंस का जोधपुर की शहरी और ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क करता रहा है काम, रंगदारी, फायरिंग और हत्या के कई मामलों में लॉरेंस के गुर्गों की भूमिका आ चुकी सामने

*Jaisalmer: NIA टीम द्वारा कार्रवाई की सूचना*
प्रदेशभर में NIA कई ठिकानों पर दे रही है दबिश, ग्रामीण क्षेत्र से एक व्यक्ति को पकड़ने की मिल रही जानकारी, अलसुबह दबिश देकर NIA की टीम ले गई अपने साथ, जैसलमेर के धोलिया गांव के आस-पास कार्रवाई की सूचना, हालांकि नहीं मिल पा रही है कोई पुख्ता जानकारी

*Jodhpur: NIA की रेड पर लेटेस्ट अपडेट*
जोधपुर के शहरी इलाकों में NIA टीम की कार्रवाई, फरार चल रहे कैलाश मांजू की तलाश में हो रही कार्रवाई, वीतराग सिटी के फ्लैट पर पहुंची NIA की टीम, आसपास के लोगों से ले रही आवश्यक जानकारी, कैलाश मांजू को फंडिंग करने वालों की भी हो रही पड़ताल, वितराग सिटी के मालिक से भी NIA टीम ले रही जानकारी, कैलाश मांजू द्वारा फ्लैट खरीदने के पीछे के राज खंगाल रही NIA, इतनी महंगी कॉलोनी में फ्लैट लेने के पीछे के रहस्य खंगाल रही NIA, पिछले दिनों वितराग सिटी में चली थी गोली, कैलाश मांजू के भतीजे राकेश मांजू को मारी गई थी गोली

*Sikar: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर NIA की रेड*
आधा दर्जन से अधिक गुर्गों के घरों पर NIA की रेड, आल सुबह NIA की टीमें पहुंची कस्बे में, जिले के फतेहपुर इलाके के सदर और, कोतवाली थाना इलाकों में दी जा रही रेड, NIA गुर्गों के ठिकानों पर दे रही है जगह-जगह दबिश, NIA की छापामार कार्रवाई के बदमाशों में मचा हड़कंप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!