आठवीं-पांचवीं बोर्ड फॉर्म की लास्ट डेट का इंतजार:राज्यभर में पंद्रह फीसदी स्टूडेंट्स के भी नहीं भरे गए ऑनलाइन फॉर्म, कुछ जिलों में तो शून्य
बीकानेर

राजस्थान में करीब चौबीस लाख स्टूडेंट्स पांचवीं और आठवीं बोर्ड का एग्जाम देते हैं। हर साल शिक्षा विभाग को लास्ट डेट में बढ़ोतरी करनी पड़ती है। इस बार भी ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। दरअसल, स्कूलों ने पंद्रह फीसदी स्टूडेंट्स के फॉर्म भी अब तक ऑनलाइन नहीं भरे हैं। ऐसे में सभी विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में नोटिस जारी करके फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय के अनुसार अब तक आठवीं बोर्ड के करीब 14 परसेंट और पांचवीं बोर्ड के दस परसेंट फॉर्म ही ऑनलाइन हुए हैं। आठवीं बोर्ड में इस बार 12 लाख 83 हजार स्टूडेंट्स हैं लेकिन ऑनलाइन फॉर्म महज एक लाख 54 हजार के ही भरे गए हैं। इससे भी ज्यादा चिंता का विषय है कि महज तीन हजार 110 फॉर्म ही लॉक हुए हैं। इसी तरह पांचवीं बोर्ड में 14 लाख 79 हजार स्टूडेंट्स हैं। इनमें महज एक लाख 23 हजार 314 फॉर्म ही पूरी तरह भरे गए हैं। महज पांच हजार 322 स्टूडेंट्स के फॉर्म लॉक हो सके हैं।
लास्ट डेट का इंतजार
दरअसल, सरकारी और प्राइवेट स्कूल लास्ट डेट का इंतजार कर रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी लास्ट डेट के दिन ही सभी फॉर्म एक साथ लॉक किए जाएंगे। जिससे साइट चलने में भी दिक्कत होती है।
डाइट को जिम्मा
हर बार की तरह इस बार भी डाइट को एग्जाम का जिम्मा दिया गया है। जहां से फॉर्म के प्रति लापरवाही के कारण जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अब जिला शिक्षा अधिकारी डाइट को फॉर्म भरवाने के लिए बाध्य करेंगे। लापरवाही करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Add Comment