NATIONAL NEWS

आयुष्मान जोशी ने राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए राजस्थान टीम में स्थान पक्का किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर/ जयपुर में आयोजित राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के आयुष्मान जोशी ने कंपाउंड कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 279 स्कोर के साथ चौथी रैंक हासिल की। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने फरवरी में विजयवाड़ा में आयोजित होने वाली मिनी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करने का स्थान सुनिश्चित कर लिया।
आयुष्मान, अंडर-13 आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, पहले भी राज्य स्तर पर सफलता का परचम लहरा चुके हैं। पिछले वर्ष उन्होंने इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। इस वर्ष अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उन्होंने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
एकलव्य तीरंदाजी अकादमी के सहायक प्रशिक्षक, मारकंडे पुरोहित, ने बताया कि आयुष्मान सहित सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आयुष्मान विजयवाड़ा में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर राज्य और शहर का नाम रोशन करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!