बीकानेर। आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर केंद्र द्वारा रंगों के पर्व होली के अवसर पर 7 मार्च को “इको फ्रेंडली होली” का आयोजन किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट गली, रानी बाजार स्थित आर्ट ऑफ लिविंग हॉल में आयोज्य इस अनुपम होली मिलन समारोह में संस्था के डिवोटिज् वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं प्रसिद्ध गायक जितेंद्र सारस्वत के नेतृत्व में फूलों और गुलाल के साथ होली का आनंद लेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के बीकानेर जोन के मीडिया समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक आयोज्य इस कार्यक्रम में केमिकल या अन्य पक्के रंग के साथ होली खेलना वर्जित किया गया है। इस दौरान गीत संगीत व स्नेह मिलन के आयोजन भी होंगे।

Add Comment