DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

आसमान से बरसती आग और गरम बालू में पापड़  सेंकते बीएसएफ के जवान:: बीकानेर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बदस्तूर जारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*आसमान से बरसती आग और गरम बालू में पापड़  सेंकते बीएसएफ के जवान:: बीकानेर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बदस्तूर जारी*

REPORT BY DR MUDITA POPLI

बीकानेर। बीकानेर में सूर्य की तपिश का प्रकोप लगातार जारी है। भीषण गर्मी और लू के चलते बीकानेर जिले का तापमान  47 डिग्री सेल्सियस के आसपास है ,लेकिन खुले इलाके और जिले से लगती अंतराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर यह तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। 
ऐसे में बीएसएफ के जवान इस विपरीत परिस्थिति में देश सुरक्षा का जज्बा लिए सीमा पर चौकसी में जुटे हैं। तेज तपन ओर  लू के चलते आम इंसान का  हाल बेहाल है। इसके साथ ही  बॉर्डर पर तपती बालू रेत भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। आसमान से उगलती आग के बीच बीएसएफ के जवान  दहकती बालू मिट्टी में पापड़ सेंक रहे हैं । सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने विशेष बातचीत में कहा कि तेज तपिश के चलते बालू मिट्टी इतनी गरम है जिसमें आसानी से पापड़ सेका जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल को इस भीषण गर्मी और लू से बचाए रखने के लिए वॉच टावर पर पहली बार कूलर लगाए गए ।उनके अनुसार करीब डेढ़ सौ कूलर लगाए जाएंगे  जिनमें से अब तक 50 लगाए जा चुके हैं। राठौड़ ने कहा कि  बॉर्डर पर गर्म हवाओं के कारण जवानों के बीमार होने का खतरा है इसको देखते हुए सभी वॉच टावर पर कूलर लगाए जा रहे हैं।  साथ ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों को इस भीषण गर्मी से बचाए रखने के लिए छाछ और नींबू पानी भी सप्लाई किया जा रहा है।

आसमान से बरसती आग और गरम बालू में पापड़  सेंकते बीएसएफ के जवान #bsf #bikaner
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!