NATIONAL NEWS

इंडियन नेवी में युवाओं को अवसर:अच्छी अंग्रेजी है और कम्प्यूटर से जुड़े कोर्स किए हैं तो इंडियन नेवी में मिलेगा अवसर, कल से आवेदन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इंडियन नेवी में युवाओं को अवसर:अच्छी अंग्रेजी है और कम्प्यूटर से जुड़े कोर्स किए हैं तो इंडियन नेवी में मिलेगा अवसर, कल से आवेदन

अगर आपने अंग्रेजी विषय में दक्षता हासिल कर रखी है और कम्प्यूटर से जुड़े कुछ कोर्स किए हैं तो इंडियन नेवी में आपको भी एंट्री मिल सकती है। दरअसल, इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन ऑफिसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए चार अगस्त से आवेदन करने का सिलसिला शुरू होगा।

इसके लिए देशभर में महज 35 सीट्स हैं। केंडिडेट्स को दसवीं या बारहवीं में साठ प्रतिशत अंक अंग्रेजी में होने अनिवार्य है। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलोजी, सॉफ्टवेयर सिस्टम, साइबर सिक्योरिटी, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एंड नेटवर्किंग, कम्प्यूटर सिस्टम एंड नेटवर्किंग, डाटा एनालिस्ट या फिर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस में कोर्स साठ प्रतिशत अंक के साथ किया हो। कम्प्यूटर साइंस और इफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीसी या बीएससी के साथ एमसीए किया है तो भी आवेदन कर सकते हैं। इस कमिशन के लिए वो ही युवा उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म दो जनवरी 99 से एक जुलाई 04 के बीच हुआ है। इसके लिए चार अगस्त से बीस अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। केंडिडेट्स को www.joinindiannavy.gov.in से ज्यादा जानकारी मिल सकती है। नेवी ने एक क्यूआर कोड भी जारी किया है, जिससे सीधे ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। हर केंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!