DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया:कई सीनियर डॉक्टर भी अरेस्ट; हमास लड़ाकों को मारने के लिए दुनियाभर में एक्टिव मोसाद

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इजराइल ने अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया:कई सीनियर डॉक्टर भी अरेस्ट; हमास लड़ाकों को मारने के लिए दुनियाभर में एक्टिव मोसाद

इजराइल की पैराट्रूपर ब्रिगेड के सैनिक गाजा के इस्सा और ताल अल-हवा के इलाकों में हमले कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

इजराइल की पैराट्रूपर ब्रिगेड के सैनिक गाजा के इस्सा और ताल अल-हवा के इलाकों में हमले कर रहे हैं।

इजराइल-हमास जंग के बीच इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर मोहम्मद अबु सालमिया को गिरफ्तार कर लिया है। ये जानकारी अस्पताल के चीफ ऑफ डिपार्टमेंट ने AFP को दी है। उन्होंने बताया कि सालमिया के अलावा कई सीनियर डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

इजराइल की न्यूज एजेंसी कान ब्रॉडकास्टर ने बताया कि शिन बेत और इजराइल की खुफिया एजेंसियां इनसे पूछताछ कर रही है। अबु सालमिया को IDF ने गाजा के दक्षिणी हिस्से की तरफ जाते वक्त पकड़ा था। हालांकि, सेना ने अब तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

दूसरी तरफ, लेबनान पर इजराइल के हवाई हमलों के बीच हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की भी मौत हो गई है। वहीं PM नेतन्याहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमास पर जीत की कसम खाई। उन्होंने कहा- मैंने मोसाद को हमास के खात्मे के लिए हर मुमकिन कोशिश करने को कहा है। उन्हें हर जगह से ढूंढ निकालने का आदेश दिया गया है, चाहे वो जहां भी छिपे हों।

तस्वीर गाजा के अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर अबु सालमिया की है। (फाइल)

तस्वीर गाजा के अल-शिफा अस्पताल के डायरेक्टर अबु सालमिया की है। (फाइल)

1 दिन के लिए टला सीजफायर
दूसरी तरफ, सीजफायर समझौते के बाद आज होने वाली बंधकों की अदला-बदली को टाल दिया गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, नेतन्याहू सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। दरअसल, बुधवार को घोषणा की गई थी कि डील की शुरुआत गुरुवार सुबह 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी।

हालांकि, बाद में एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से पहले ऐसा कर पाना नामुमकिन है। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इस देरी के पीछे का कारण भी बताया गया। दरअसल, हमास और इजराइल के बीच डील के लिए अभी आधिकारिक दस्तावेज साइन नहीं हुए हैं। इसलिए समझौते पर अभी अमल नहीं किया जा सकता। दोनों पक्ष आज जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर साइन कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, इजराइली सेना ने जानकारी दी कि जमीनी ऑपरेशन की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने हमास की करीब 400 सुरंगों को तबाह कर दिया है। इस दौरान 70 सैनिकों की भी मौत हुई है।

इजराइल की गिवटी ब्रिगेड ने हमास के हेडक्वार्टर से कई हथियार और गोले-बारूद बरामद किए।

इजराइल की गिवटी ब्रिगेड ने हमास के हेडक्वार्टर से कई हथियार और गोले-बारूद बरामद किए।

हमास के नॉर्थ गाजा ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर इजराइल का कब्जा
दूसरी तरफ, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हम भले ही धीरे-धीरे, लेकिन हमास के मिलिट्री स्ट्रक्चर को जरूर तबाह करेंगे। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना ने हमास के नॉर्थ गाजा ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर कब्जा कर लिया है।

सेना के मुताबिक, यहां कई आतंकियों को भी मार गिराया गया है। हेडक्वार्टर शेख जैद इलाके में स्थित है, यहां हमास के कई बड़े लीडर्स रहते हैं। यहां रेड के दौरान सेना को सुरंग मिली जो 50 मीटर गहरी और 7 मीटर चौड़ी है। यहां रॉकेट लॉन्चिंग साइट भी मौजूद है।

सेना के मुताबिक, नॉर्थ गाजा ब्रिगेड हेडक्वार्टर के कंपाउंड में वो गाड़ियां मिली हैं जो 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले में इस्तेमाल की गई थीं। हमास आतंकी पिकअप ट्रक, बाइक, कार के जरिए इजराइल में दाखिल हुए थे। सेना के यहां कई हथियार भी मिले हैं।

दीवार पर लगी तस्वीरें उन इजराइलियों की है, जिन्हें हमास ने बंधक बना रखा है।

दीवार पर लगी तस्वीरें उन इजराइलियों की है, जिन्हें हमास ने बंधक बना रखा है।

हिजबुल्लाह भी युद्धविराम में शामिल होगा
अल जजीरा के मुताबिक, लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी चार दिन के युद्धविराम में शामिल होगा। हालांकि इजराइल और लेबनान ने सीजफायर पर बातचीत नहीं की है। हिजबुल्लाह की टॉप लीडरशिप का कहना है कि वो भी अगले 4 दिन इजराइल पर हमला नहीं करेंगे। हिजबुल्लाह ने हमास के हमले के एक दिन बाद, यानी 8 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था। इसके बाद से इजराइल पर लेबनान बॉर्डर से भी हमले हो रहे हैं।

बता दें कि कई दिनों तक मेहनत के बाद आखिरकार इजराइल और हमास के बीच समझौता हुआ है। इसके तहत हमास करीब 50 बंधकों को छोड़ेगा। बदले में इजराइल 4 दिन तक कोई हमला नहीं करेगा। साथ ही इजराइल भी करीब 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, हर 10 या उससे ज्यादा बंधकों की रिहाई पर 1 दिन का सीजफायर होगा।

इजराइली सेना ने गाजा में तबाह हुई मस्जिद का ये वीडियो शेयर किया। यहां रेड के दौरान सेना को हथियार मिले।

इजराइली सेना ने गाजा में तबाह हुई मस्जिद का ये वीडियो शेयर किया। यहां रेड के दौरान सेना को हथियार मिले।

इजराइली सेना बोली- मस्जिदों से हमले कर रहा हमास
इजराइली सेना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हमास के आतंकी मस्जिदों से हमला कर रहे हैं। वीडियो इजराइली हमले में तबाह की गई एक मस्जिद का है। यहां हथियारों को स्टोर करके रखा जा रहा था। सेना को यहां मोर्टार, मिसाइलें, थर्मोबेरिक हथियार मिले हैं। सेना ने वीडियो के साथ लिखा- जहां प्रार्थना होनी चाहिए वहां से हमले हो रहे हैं। ये आतंक का घर बन चुके हैं।

रातभर हुए इजराइली हमलों में 100 फिलिस्तीनियों की मौत
अल जजीरा के मुताबिक, इजराइल ने गाजा के अस्पतालों और रिफ्यूजी कैंप्स पर रातभर हमले किए। इस दौरान करीब 100 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। 7 अक्टूबर से शुरू हुई इजराइल हमास जंग में अब तक 1200 इजराइलियों और 14 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें 5600 बच्चे और 3500 से ज्यादा महिलाएं हैं। 6 हजार से ज्यादा लोग लापता हैं।

जंग में गाजा के 33 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

जंग में गाजा के 33 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

सुरंग के जरिए भाग रहा आतंकी पकड़ा गया
इजराइली सेना ने सुरंग के जरिए भाग रहे एक आतंकी को पकड़ा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक आतंकी भागते हुए सुरंग में घुसने की कोशिश करता है। बाद में इजराइली सैनिकों के सामने सरेंडर कर देता है। हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर ये वीडियो कौन-सी जगह और कब का है।

इस फुटेज में हमास का आतंकी इजराइली सैनिक के सामने सरेंडर करता नजर आ रहा है।

इस फुटेज में हमास का आतंकी इजराइली सैनिक के सामने सरेंडर करता नजर आ रहा है।

यमन की तरफ से भी हमला
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना ने लाल सागर के ऊपर एक क्रूज मिसाइल को मार गिराया। ये मिसाइल यमन के हूती विद्रोहियों ने दागी थी। इसके पहले 19 नवंबर को हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से एक कार्गो शिप गैलेक्सी लीडर को हाइजैक कर लिया था। ये जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था। हूती विद्रोहियों ने इसे इजराइली जहाज समझ कर हाइजैक किया था।

इजराइल हमास जंग के 5 तस्वीरें…

तस्वीर खान यूनिस के कब्रिस्तान की है, जहां 111 शवों को दफनाया गया है।

तस्वीर खान यूनिस के कब्रिस्तान की है, जहां 111 शवों को दफनाया गया है।

नॉर्थ गाजा में इजराइली सेना लगातार हवाई हमले कर रही है।

नॉर्थ गाजा में इजराइली सेना लगातार हवाई हमले कर रही है।

तस्वीर खान यूनिस की है, जहां इजराइली हमले के बाद फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया।

तस्वीर खान यूनिस की है, जहां इजराइली हमले के बाद फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया गया।

तस्वीर गाजा के जबालिया कैंप की है, जहां ज्यादातर इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं।

तस्वीर गाजा के जबालिया कैंप की है, जहां ज्यादातर इमारतें मलबे में तब्दील हो चुकी हैं।

घायल बच्चे को इंडोनेशियाई अस्पताल से साउथ गाजा के नासेर अस्पताल शिफ्ट किया गया।

घायल बच्चे को इंडोनेशियाई अस्पताल से साउथ गाजा के नासेर अस्पताल शिफ्ट किया गया।

‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’
हमास ने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद?
मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है।

गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!