इटालियन कपल हनीमून मनाने जैसलमेर आया, अब करेगा शादी:इंडियन रीति-रिवाज से लेंगे 7 फेरे; मेहंदी-लग्न की भी होंगी रस्में
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए वर्ल्ड मैप पर पहचान रखने वाले राजस्थान के कल्चर को भी विदेशी खासा पसंद करते हैं। यहां के पारंपरिक रीति-रिवाज से होने वाली शादियां देश-विदेश में काफी पॉपुलर हैं। इसलिए कई विदेशी कपल राजस्थान आकर शादी करते हैं। ऐसे ही एक शादी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
जैसलमेर में 28 सितंबर को यह शादी होगी। इसमें एक इटालियन कपल इंडियन ट्रेडिशन में सात फेरे लेगा। इटली के इस कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई है। बकायदा शादी के कार्ड छपवाए गए हैं और गाना बजाना भी हो रहा है। 28 सितंबर को फेरे लेने वाला विदेशी जोड़ा पिछले 25 साल से भारत आ रहा है और हिंदुस्तानी रीति-रिवाज काफी पसंद करता है। खास बात है कि एक मुस्लिम युवक ने भाई बनकर वधू पक्ष की ओर से सारे इंतजाम किए हैं।
जैसलमेर के अशरफ अली ने बताया कि इटली की रहने वाली एलिन सोफिया मेडेलीन बोमग्रेन और उनके पति मतिया एस्पोसीतो बुधवार को हिंदुस्तानी रीति-रिवाज से 7 फेरे लेंगे। उन्होंने बताया कि एलिन को वे अपनी बहन मानते है और करीब 11 साल से जानते हैं। एलिन को इंडियन नेम कविशा भी उन्होंने ही दिया है। कविशा को इंडिया से काफी लगाव है और वह हमेशा जैसलमेर आती है।
इटालियन कपल ने अपनी शादी के कार्ड बांटकर दोस्तों को इनवाइट किया है।
वापस से करेंगे शादी
कविशा ने पिछले साल इटली में शादी की थी। अब वह हनीमून मनाने जैसलमेर आई है। कविशा को इंडियन कल्चर काफी पसंद है। इस कारण उन्हें यहां के रीति-रिवाज से शादी करने का आईडिया। एक भाई होने के नाते बहन की शादी में मायरा देने का सपना भी पूरा होगा।
25 साल से इंडिया आने के कारण कविशा का भी यहां के ट्रेडिशन और परम्पराओं से काफी जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि मैं एक मुस्लिम हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि भारतीय रीति-रिवाज जो असल हिंदुस्तान की पहचान है। उसी के अनुसार उनकी शादी हो। जो इन दोनों के लिए बहुत ही यादगार रहे।
इटालियन कपल ने हिन्दी में शादी का कार्ड भी छपवाया है। जिसमें दो दिन होने वाली शादी के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है।
हल्दी से लेकर मायरे की रस्म
अशरफ अली ने बताया कि शादी के लिए हमने बाकायदा कार्ड छपवाए हैं। महिला संगीत से लेकर हल्दी,मायरा समेत सभी रस्म अदा की जाएगी। 28 सितंबर को एक रेस्टॉरेंट में पंडित मन्त्रोच्चार के साथ इटलियन कपल को 7 फेरे का वचन दिलवाएंगे। इससे पहले कविशा के दोस्तों और कपल ने सोमवार को प्री-वैडिंग की रस्में भी निभाईं।
हिन्दी बोलती है इटली की कविशा
कविशा ने बताया कि वो 25 सालों से भारत से जुड़ी है। अच्छे से हिंदी बोलना भी आता है। लाल जोड़े में सिर पर दुपट्टा रखे कविशा ने बताया कि हिंदुस्तानी रीति-रिवाज बहुत पसंद है। जब भाई अशरफ ने हिंदुस्तानी रीति-रिवाज से शादी करने का ऑफर दिया तो, वह खुद को रोक नहीं पाई। पति मतिया एस्पोसीतो भी राजी हो गए। कविशा के पति मतिया म्यूजिशियन है।
इंडियन रीति-रिवाज से बुधवार को शादी होगी। अपने दोस्तों के साथ डांस करती कविशा।
कविशा के पति मतिया एस्पोसीतो म्यूजिशियन है। वह हनीमून आए थे, लेकिन पत्नी की खुशी के लिए इंडियन तौर-तरीकों से शादी करने पर राजी हो गए।
कपल का कहना है कि उन्हें इंडियन कल्चर काफी पसंद है। इसलिए शादी के एक साल बाद वे फिर से भरतीय परंपरा में शादी करने जा रहे हैं।
दोनों की शादी जैसलमेर के रहने वाले अशरफ अली करवा रहे हैं। विदेशी जोड़े का इंडियन कल्चर से प्यार देखकर उन्हें काफी हैरानी है, लेकिन वे काफ खुश भी हैं।
Add Comment