बीकानेर : इनरव्हील क्लब बीकानेर द्वारा आज 30 मार्च को तीन आंगनवाड़ी के बच्चों को एक साथ एक ही जगह इकट्ठा किया गया और उन 60 गरीब बच्चों को शिक्षा एवं खेलकूद से संबंधित सामान जैसे कॉपी, पेंसिल, रबड़, स्लेट, दरियां, खिलौने, फल व ब्लैकबोर्ड दिये गये ।
सभी ल़डकियों को रामनवमी पर टीका लगाकर उनका पूजन भी किया गया । सभी बच्चों के चेहरे सारा समान पाकर खुशी से खिल उठे । आज के इस प्रकल्प प्रोजेक्ट में शामिल हुई अर्चना गर्ग, मधु डुमरा, अर्चना गुप्ता एवं सुनीता गौड़ I कार्यक्रम समाप्ति पश्चात अध्यक्ष अर्चना गुप्ता जी ने सभी को धन्यवाद दिया ।

Add Comment