NATIONAL NEWS

इमरान बोले- बुशरा को जहर दिया गया:पाकिस्तान के पूर्व PM का आरोप- पत्नी को कुछ हुआ तो आर्मी चीफ जिम्मेदार होंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

इमरान बोले- बुशरा को जहर दिया गया:पाकिस्तान के पूर्व PM का आरोप- पत्नी को कुछ हुआ तो आर्मी चीफ जिम्मेदार होंगे

इस्लामाबाद

बुशरा बीबी के खिलाफ अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में फैसला जल्द ही आने वाला है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

बुशरा बीबी के खिलाफ अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में फैसला जल्द ही आने वाला है। (फाइल)

अडियाला जेल में दो मामलों में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जगह दिया गया है। बुशरा खान के बनीगाला वाले आलीशान वाले घर में सजा काट रही हैं। इसके एक हिस्से को सब-जेल में तब्दील किया गया है।

इमरान ने मंगलवार को यह आरोप जेल में बनी अस्थायी अदालत में सुनवाई के दौरान लगाए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक- खान ने ये भी कहा कि अगर बुशरा को कोई नुकसान होता है तो इसके लिए आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे।

बुशरा और इमरान दोनों को तोशाखाना मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है। (फाइल)

बुशरा और इमरान दोनों को तोशाखाना मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है। (फाइल)

जहर दिए जाने के निशान मौजूद

  • जेल में करीब 45 मिनट की सुनवाई के दौरान इमरान ने जज नासिर जावेद राणा से कहा- मेरी पत्नी को जहर दिया गया है। इस जहर की वजह से बुशरा के जिस्म और जुबान पर मार्क्स आ गए हैं। मैं जानता हूं कि इसके पीछे किसका हाथ है।
  • खान ने आगे कहा- अगर बुशरा को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर होंगे। हर मामले पर देश की इंटेलिजेंस एजेंसी नजर रख रही है और वही सब कंट्रोल कर रही है। बुशरा इस्लामाबाद में इमरान के आलीशान घर बनीगाला में रहती हैं। इमरान इस वक्त रावलपिंडी के अडियाला जेल में हैं।
  • खान ने अदालत से कहा- मेरी मांग है कि बुशरा का चेकअप शौकत खानम हॉस्पिटल के डॉक्टर आसिम से कराया जाए। मैं और मेरी पार्टी सरकार के डॉक्टरों पर भरोसा नहीं कर सकते। इस मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए।
तस्वीर इस्लामाबाद में इमरान के कई एकड़ में फैले आलीशान घर बनी गाला की है। बुशरा यहीं हाउस अरेस्ट हैं। उन्हें पेशी के लिए अडियाला जेल लाया जाता है।

तस्वीर इस्लामाबाद में इमरान के कई एकड़ में फैले आलीशान घर बनी गाला की है। बुशरा यहीं हाउस अरेस्ट हैं। उन्हें पेशी के लिए अडियाला जेल लाया जाता है।

कोर्ट ने कहा-पहले एप्लीकेशन दें

  • इमरान के आरोपों पर जज नासिर ने कहा- आपके आरोप गंभीर हैं। आप एक एप्लीकेशन दें और उसमें तमाम आरोपों की तफ्सील दें। इस सुनवाई के दौरान बुशरा भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर मुझे अमेरिकी एजेंट बताया जा रहा है। मुझे खाने में एक टॉयलेट क्लीनर की तीन बूंद मिलाकर दी गईं थीं। इसके बाद मुझे दिक्कत होने लगी।
  • बुशरा ने कहा- मेरी आंखों पर सूजन आ गई। पूरे शरीर और खासतौर पर पेट में दर्द होने लगा। खाने का स्वाद नहीं आता। इसके पहले मुझे शहद में कुछ मिलाकर दिया गया था। वैसे तो मुझे घर में कैद किया गया है, लेकिन वहां मुझे खिड़की खोलने की भी मंजूरी नहीं है।
यह तस्वीर बुशरा बीबी की बहन मरियम रियाज बट्टू की है। मरियम दुबई में प्रोफेसर हैं और इमरान की पार्टी PTI की सदस्य हैं। (फाइल)

यह तस्वीर बुशरा बीबी की बहन मरियम रियाज बट्टू की है। मरियम दुबई में प्रोफेसर हैं और इमरान की पार्टी PTI की सदस्य हैं। (फाइल)

2 महीने पहले बहन ने लगाए थे आरोप

  • जनवरी 2024 में बुशरा की बहन मरियम रियाज बट्टू ने कहा था- बुशरा को अजीब तरह का खाना दिया गया था। खाने के बाद उनका गला और पेट की आंतें जल गईं। इसके बाद से उन्होंने कुछ नहीं खाया है।
  • बुशरा को सरकारी खजाने के तोहफे बेचने के मामले में 14 साल सजा सुनाई गई थी। उन्हें जेल के बजाए इमरान के बनी गाला वाले आलीशान घर में रखा गया है। इस घर के एक हिस्से को ही सब-जेल में तब्दील कर दिया गया है। यहां कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
  • मरियम दुबई में प्रोफेसर हैं और बुशरा की छोटी बहन हैं। उन्होंने कहा था- मैं बुशरा की सेहत को लेकर फिक्रमंद हूं। अगर उनको कुछ होता है तो इसके लिए अडियाला जेल के सुपरिटेंडेंट जिम्मेदार होंगे। बुशरा की हिफाजत उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन वो इसमें नाकाम रहे हैं। मैं तो यहां तक कहूंगी कि बुशरा की जान को उनकी ही वजह से खतरा है। बुशरा को मारने की साजिश हो रही है।
  • मरियम के मुताबिक- बुशरा की बेटी उनसे मिलने गई थी। उसने बताया कि बुशरा को पिछले हफ्ते जो खाना दिया गया था, उसमें कुछ मिलाया गया था। खाने के बाद बुशरा का गला अंदर से जल गया। यही हाल पेट की आंतों का भी हुआ। इसके बाद से उन्होंने कुछ नहीं खाया। उस दिन जिस पुलिसवाले ने बुशरा को खाना दिया था, उसका ट्रांसफर कर दिया गया है। बुशरा के कहने के बावजूद कोई डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया। उसकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। उसे पहले से कोई बीमारी नहीं है।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!