ईयरफोन से परेशान हुए पाकिस्तानी पीएम:SCO समिट में शाहबाज कान में नहीं लगा पा रहे थे इंस्ट्रूमेंट, यह देख पुतिन मुस्कराते रहे
उज्बेकिस्तान के समरकंद में चल रही SCO समिट में पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ कुछ देर के लिए असहज दिखे। शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मुलाकात के दौरान शाहबाज ईयरफोन नहीं लगा पा रहे थे। यह देख पुतिन भी मुस्कराते रहे।
पाक PM शाहबाज शरीफ के ईयरफोन गिरते देख पुतिन हंस पड़े।
परेशान शाहबाज बोले- क्या कोई मेरी मदद करेगा
SCO समिट से पहले शाहबाज शरीफ की पुतिन से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहबाज ट्रांसलेटर टूल (ईयरफोन) नहीं लगा पा रहे हैं। उनका ईयरफोन बार-बार नीचे गिरा। उन्होंने कई बार ट्रांसलेटर टूल को लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। परेशान होकर उन्होंने मदद मांग ली। शाहबाज ने कहा- क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? एक सहायक उनकी तरफ दौड़ा और ईयरफोन लगाया, लेकिन उनके कान से ईयरफोन फिर से गिर गया। यह देख पुतिन को हंसी आ गई।
पाकिस्तान के लोगों ने शर्मनाक बताया
एक यूजर ने लिखा- जो व्यक्ति खुद से ईयरफोन नहीं लगा पा रहा है वो PM की कुर्सी पर बैठा है।
रूस पाकिस्तान को देगा गैस
शाहबाज और पुतिन के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन पाकिस्तान तक गैस पाइपलाइन एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा। राष्ट्रपति पुतिन ने मीटिंग के दौरान पाक PM से कहा कि रूस उनके देश में गैस की आपूर्ति कर सकता है। साथ ही रूस के पास एनर्जी सेक्टर में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट हैं, जो वह पाकिस्तान में शुरू कर सकता है।
समरकंद में SCO समिट के दौरान वर्ल्ड लीडर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
2 साल बाद पहली इन-पर्सन मीटिंग
दो साल में SCO की यह पहली इन-पर्सन मीटिंग है। कोविड के चलते पिछली दो समिट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हुई। इस मीटिंग में भारत के PM नरेंद्र मोदी समेत आठ देशों के लीडर शामिल होंगे। SCO सम्मेलन दो भागों में होगा। एक सत्र में केवल SCO सदस्य शामिल होंगे। वहीं, दूसरे सत्र में अतिथि देश भी शामिल होंगे।
Add Comment