उत्तर पश्चिम चीन में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. 6.2 तीव्रता के इस भूकंप के बाद गांसु और किंघई प्रांतों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से एपी की रिपोर्ट के अनुसार, 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप में कुछ इमारतें भी ध्वस्त हो गईं हैं. फिलहाल लोगों के बचाव का कार्य चल रहा है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप लिनक्सिया चेंगगुआनज़ेन, गांसु से 37 किमी और लान्झू, गांसु से लगभग 100 किमी दूर आया. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर बताई गई.
सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने बताया कि चीन में सोमवार देर शाम देश के गांसु प्रांत में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से अबतक 111 लोगों की मौत हुई है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूकंप उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु प्रांत के जिशिशान काउंटी में आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का एक और भूकंप चीन के शिनजियांग में आया था.
Add Comment