NATIONAL NEWS

उदयपुर::राष्ट्रीय मंसूरी समाज और कृष्णा कल्याण संस्थान ने मिलकर समाजसेवी ऑटो चालक प्रकाश चंडालिया का घर एकबार फिर किया रोशन::हिंदू मुस्लिम एकता की बनी मिसाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

उदयपुर। राष्ट्रीय मंसूरी समाज और कृष्णा कल्याण संस्थान ने मिलकर समाजसेवी ऑटो चालक प्रकाश चंडालिया का घर एकबार फिर रोशन किया है।
समाज के जिलाध्यक्ष अख्तर मंसूरी ने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म और मानव सेवा सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने बताया कि चिरागों के इस त्योहार पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज और कृष्णा कल्याण संस्थान में मिलकर समाजसेवी ऑटो चालक प्रकाश चंडालिया के घर को रौशनी से सराबोर कर दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी ने बताया प्रकाश चंडालिया ऐसे समाजसेवी मददगार हैं जो कई सालों से अपने ऑटो से नेत्रहीन, मुक बधिर, जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं, मरीजों और दिव्यांगों के लिए निशुल्क एंबुलेंस जैसी सेवा दे रहे हैं अभी तक 600 से अधिक गर्भवती महिलाओं को अपने ऑटो से निशुल्क एंबुलेंस जैसी सेवा दे चुके हैं।
जिला अध्यक्ष अख्तर मंसूरी ने कहा कि नवरात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा उनका ऑटो जला दिया गया था जिससे समाजसेवा और उनके जीवनयापन के लिए संकट पैदा हो गया तभी मौके पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज और कृष्णा कल्याण संस्था की पूरी टीम पहुंची और ऑटो चालक प्रकाश चंडालिया की मदद को हाथ बढ़ाये। आज धनतेरस के मौके पर प्रकाश चंडालिया को दोनों संस्थानों व अन्य भामाशाहों की मदद से डाउन पेमेंट जमाकर नया ऑटो निकलवाने मे सहयोग किया गया जिससे प्रकाश चंडालिया और दूसरे समाजसेवियों का हौसला बढ़ा।
इंसानियत की खिदमत और समाजसेवा के इस बेहतरीन मौके पर कृष्णा कल्याण संस्था से संस्थापिका माया बहन, अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कृष्णावत, यादवेंद्र रलावता , प्रवक्ता मनोज चौधरी, राष्ट्रीय मंसूरी समाज से प्रदेश प्रवक्ता युसूफ मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष रक्तदाता अकील मंसूरी, जिला अध्यक्ष अख्तर मंसुरी, जिला अध्यक्ष ग्रामीण इमरान मंसूरी, सद्दाम भाई आदि मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!