NATIONAL NEWS

ऊषा सेटेलाइट सिलाई स्कूल टीचर ट्रेनिंग सम्पन्न

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। उरमूल सेतु संस्थान लूणकरणसर में ऊषा सिलाई मशीन व उरमूल ट्रस्ट के सहयोग से दिनांक 10 अक्टूबर 23 से 11 अक्टूबर 23 तक चल रहे दो दिवसीय ऊषा सिलाई स्कूल टीचर ट्रेनिंग का समापन किया गया । संस्थान के कार्यकर्ता महेश लखारा ने बताया कि 11 ग्राम हंसेरा,मकड़ासर, रामबाग , नाथूसर , 465‌ RD , लाखन सर, कालू , दुलमेरा गांव, राजासर भाटियान, बिंझरवाली , लूणकरणसर की 23 युवा महिलाएं शामिल में हुई । लखारा ने बताया कि इन सभी युवा महिलाओं ने ग्राम स्तर पर चल रहे ऊषा सिलाई स्कूल में तीन माह का प्रशिक्षण लिया था । यहां संस्थान में हुयें प्रशिक्षण के दो दिनों में सिलाई मशीन के रखरखाव की जानकारी दी तथा स्कूल ड्रेस शर्ट , हाफ पैंट, बालिका स्कर्ट को मास्टर ट्रेनर गंगा देवी व इन्दिरा कुमारी ने पूर्ण दक्षता से सिखाया। प्रशिक्षण के पहले दिन ऊषा सिलाई मशीन कम्पनी के कार्यक्रम अधिकारी मोहन लाल ने ऊषा सिलाई मशीन कम्पनी की तरफ से सभी धन्यवाद करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर अपने कौशल को बढ़ाने के अवसर कम है इसके लिए उरमूल ट्रस्ट व ऊषा सिलाई मशीन कम्पनी के सहयोग से रोजगार के अवसर दिलाने में मदद करेगी जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ ही समाज व परिवार सम्मान भी मिलेगा। उन्होंने कई महिलाओं की केस स्टडी बतायी कि अपनी लगन व मेहनत से श्रेष्ठता को प्राप्त किया । उरमूल ट्रस्ट के कार्यक्रम प्रभारी चेनाराम बिश्नोई ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आप सभी को ऊषा सिलाई मशीन कम्पनी की तरफ से ऊषा सिलाई प्रशिक्षण गाइड, सिलाई एवं कढ़ाई ट्रेनिंग कोर्स पुस्तक, स्कूल पहचान के लिए ऊषा सिलाई स्कूल का बोर्ड व एक दक्षता पूर्ण प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दुसरे दिन समापन अवसर पर मास्टर ट्रेनर गंगा देवी व इन्दिरा कुमारी ने सभी को बधाई दी जिन्होंने अपनी लगन व मेहनत से इस प्रशिक्षण को सफल बनाया। उरमूल सेतु संस्थान की मुखिया सुमिता घोष व संस्थान के सचिव रामेश्वर लाल ने युवा महिलाओं के द्वारा बनाए गयी स्कूल ड्रेस को देखा व उनकी मेहनत की प्रशंसा की । सुमिता घोष मैडम ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनको समूह बनाकर सिलाई बिजनेस करने के तरीके बताए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । रामेश्वर लाल ने भी उनके द्वारा सिले हुए कपड़ों की प्रशंसा करते हुए उनको अपने गांव में ऊषा सिलाई स्कूल खोलने की बधाई दी। प्रशिक्षण समापन पर सुमिता घोष व रामेश्वर लाल ने मिलकर ऊषा सिलाई मशीन कम्पनी द्वारा दी गई सामग्री व प्रमाण पत्र प्रक्षिणार्थियों को दिये ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!