
पंजाब के अमृतसर में गुजर-बसर कर रहे दोनों भाई सोहना-मोहना दरअसल जन्म से ही शारीरिक रूप से जुड़वां हैं दोनों भाई, दोनों का कमर के नीचे का हिस्सा एक जबकि ऊपर का हिस्सा अलग, दो दिल, दो जोड़ी गुर्दे, दो जोड़ी हाथ और रीढ़ की हड्डी है दोनों के, अब इन विशेष मतदाताओं के लिए किए गए विशेष इंतजामात, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस करूणा राजू के अनुसार, ‘दोनों भाइयों को उनके वोटर आई कार्ड सौंप दिए गए हैं, दिल, दिमाग अलग होने के आधार पर ही दोनों को सौंपे पहचान पत्र, जरूरत पड़ने पर इन दो विशेष मतदाताओं को ट्रेनिंग भी दी जाएगी, मतदान की निजता को ध्यान में रखते हुए बरती जाएगी पूरी सतर्कता, बूथ पर दोनों के बीच एक कपड़े का पर्दा लगाया जाएगा

Add Comment