एपेक्स हॉस्पिटल और पुष्टिकर यूथ विंग के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क परामर्श शिविर 9 अक्टूबर को
बीकानेर। एपेक्स हॉस्पिटल में रविवार को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन होगा,मार्केटिंग हेड आशीष शर्मा ने बताया कि शिविर में B.P.,ECG, Blood Sugar, Height, Weight की जाँचे निःशुल्क होगी,पुष्टिकर यूथ विंग के अध्यक्ष बी जी बिस्सा ने बताया कि शिविर में समाज के मरीजो को उचित इलाज और जाँचे अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम परामर्श दिया जाएगा,महामंत्री सुभाष जोशी ने बताया कि शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे होगा,रजिस्ट्रेशन के लिए असिस्टेंट मैनेजर सलीम चिश्ती मो.8005642622 महामंत्री सुभाष जोशी मो,9414417295 शनिवार शाम 6 बजे तक होंगे।
Add Comment