बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा परीक्षा 2023 स्नातक स्तर विज्ञान अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम आज जारी किया।
मीडिया प्रभारी डा. मेघना शर्मा के अनुसार परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजाराम चोयल ने बताया कि स्नातक स्तर विज्ञान अंतिम वर्ष में 9572 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से 7183 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 75.04 प्रतिशत रहा। बीएससी अंतिम वर्ष परिणाम में 6597 प्रथम श्रेणी, 502 द्वितीय श्रेणी एवं 86 विद्यार्थी कवल पास हुए।
इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह एवं कुलसचिव श्री अरुण प्रकाश शर्मा ने परीक्षा नियंत्रक एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही आशा की कि शेष परीक्षा परिणाम अति शीघ्र जारी किए जाएंगे ।
Add Comment