DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

एयरफोर्स स्टेशन में जवानों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल, जवानों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 29 अक्टूबर। केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को नाल स्थित एयरफोर्स स्टेशन में जवानों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश है कि जनप्रतिनिधि भी जवानों के साथ दीपावली की खुशियां बांटें। उन्होंने कहा कि जवानों के अदम्य साहस और देश के प्रति समर्पण की भावना स्तुत्य है। प्रत्येक व्यक्ति को इनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने शुभकामनाएं दी कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आकर यहां सेवा देने वाले जवानों के लिए यह दीपावली यादगार रहे। उन्होंने जवानों का परिचय लेते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिठाई खिलाकर उनका मीठा करवाया। उन्होंने यहां आयोजित दीपावली मेले का अवलोकन किया और विक्रय के लिए यहां रखी गई सामग्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह मेला यहां रहने वाले जवानों और उनके परिवारों के लिए उपयोगी साबित होगा। इस दौरान स्टेशन के एओसी श्री एमके मिश्रा वीएसएम ने मेले सहित अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।
इस दौरान मनीष सोनी, विक्रम राजपुरोहित, पंकज अग्रवाल, रवि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
बाइट केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल
विजुअल्स3

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!