एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत नौ गिरफ्तार:हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने की कार्रवाई
हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने बुधवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने बुधवार को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें छह को शांतिभंग की आशंका में पकड़ा, जबकि तीन गिरफ्तारी वारंटी हैं।
टाउन पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशन में थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 6 लोगों शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। इनमें रवि (24) पुत्र सुभाष छिम्पा, निवासी रानीगेट रामजीलाल पहलवान वाली गली सिरसा, राणा (18) पुत्र राजेश माली, निवासी पारीक कॉलोनी, हनुमानगढ़ टाउन, विजयपाल (19) पुत्र सूरजभान नायक निवासी झाम्बर, नरेन्द्र (21) पुत्र जीतसिंह मजहबी निवासी कोहला और काले खां (19) पुत्र नाजम निवासी फतेहपुर पीएस संगरिया शामिल है।
गिरफ्तारी वारंटियों के तहत धर पकड़ कार्रवाई करते हुए 3 गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार किए गए। इनमें से दो को हैड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई, हैड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम पचार, कॉन्स्टेबल पवन कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया। इनमें सुनील उर्फ पोले (22) पुत्र भोलाराम सोरगर निवासी सोरगर मोहल्ला वार्ड 36 हनुमानगढ़ टाउन व अशोक कुमार (23) पुत्र बृजलाल सोरगर निवासी सोरगर मोहल्ला हनुमानगढ़ टाउन शामिल है।
एक अन्य कार्रवाई में एएसआई सूरजभान, हैड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह और हैड कॉन्स्टेबल सुनील की टीम ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत गिरफ्तारी वारंटी अजय उर्फ सुरेन्द्र पुत्र भूपसिंह मेघवाल निवासी वार्ड 12 टिब्बी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी शिवराण ने बताया कि थाना के हैड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम पचार, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा, संजीव व पवन कुमार की टीम ने नानक सिंह उर्फ माणक (36) पुत्र प्रकाश सिंह उर्फ बादल मजहबी निवासी चक 3 एसएसडब्ल्यू पंचायत 4 केएसपी पीएस टिब्बी को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। नानक सिंह महिला पुलिस थाना के मुकदमा नम्बर 68/2019 धारा 450, 363, 366क, 344, 376(2)(आई)(एन) भादंसं व पोक्सो एक्ट में वांछित था। इस प्रकरण में वांछित नानक सिंह पर 20 हजार रुपए का का इनाम घोषित था।
Add Comment