
अमृतसर /बीकानेर ।यूथ स्पोर्ट्स एंड एक्टिविटीज़ एसोसिएशन के तत्वावधान में 21 जनवरी को ऑल इंडिया वाय एस ए ए राष्ट्रीय स्तर तीरंदाजी प्रतियोगिता अमृतसर, पंजाब में आयोजित हुई ,जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से प्रतियोगियों ने भाग लिया और राजस्थान से बीकानेर के प्रतिभागियों ने छह स्वर्ण पदक तीन रजत पदक और दो कांस्य पदक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया ।
बीकानेर के तीरंदाज़ी कोच श्री मुकेश सुथार और श्री राम स्वामी ने बताया कि अंडर-10 श्रेणी में विहान खत्री और गौरांगी ने स्वर्ण पदक जीता और अन्य श्रेणियों में मनन्या भाटी, नमन शर्मा, आरिष्का चतुर्वेदी,राकेश ने स्वर्ण पदक हासिल किए और अनमोल भुट्टो, भाविक खत्री, ऋतिका गुर्जर, नैतिक प्रजापत, मुकुल प्रजापत ने रजत व काँस्य पदक प्राप्त कर शहर और प्रदेश का मान बढ़ाया ।












Add Comment