बीकानेर ।.रविवार सुबह ७ बजे टीम ऑवर फॉर नेशन अपने साज ओ समान के साथ सांसोलव तालाब पहुँची. बीकानेर की इस ऐतिहासिक धरोहर की हालत बहुत दयनीय है. कचरे का आलम ये है की तालाब का भराव क्षेत्र पॉलीथिन और कचरे से अटा पड़ा है. प्रशासन और ट्रस्ट की उदासीनता का नतीजा है कि बरसात में पानी भर जाने पर भी पानी उपयोग नहीं लिया जा सकता. लेकिन सक्षम अधिकारी और जागरूक नागरिक ध्यान दे तो ये बीकानेर की बहुत अच्छी सम्पति बन सकता है. पर्यटन के हिसाब से तो बेहतरीन जगह हैं.
टीम ने जलभराव क्षेत्र को साफ़ किया. २ ट्रेक्टर ट्रॉली और २ ट्रक कचरा निकाला गया।टीम ऑवर फॉर नेशन के साथ बीकानेर सेवा समिति के सदस्य भी सफ़ाई अभियान में सक्रिय रहे.
टीम ऑवर फॉर नेशन से आज शामिल होने वालों में CA सुधीश शर्मा, इंदर सिंह,बसंत, कपिला शर्मा, मोहम्मद हसन, ca वसीम राजा, भवानी सिंह राजपुरोहित, डॉ विशाल मलिक, राकेश गुजर, हिमांशु शर्मा,मानक व्यास,कर्मचारी नेता रमेश उपाध्याय,आनंद जोशी, युग जोशी, रामेश्वरी जोशी .
Add Comment