*कन्फ्यूजन में हो गए थे अतिरिक्त प्राचार्य के आदेश !*SMS अतिरिक्त प्राचार्य के आदेश विड्रो होने से जुड़ी अपडेट, दरअसल, यूरोलॉजी के वरिष्ठ आचार्य डॉ. शिवम प्रियदर्शी को दी गई थी जिम्मेदारी, अतिरिक्त प्राचार्य के पद पर ही दी गई थी डॉ. शिवम प्रियदर्शी को जिम्मेदारी, लेकिन महज 13 बाद ही चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वापस लिया आदेश, आदेश वापस लेने को लेकर विभाग में चल रही थी तरह-तरह की चर्चाएं, जबकि सच्चाई ये थी कि जब चिकित्सा मंत्री के पास पहुची थी ये “फाइल”, तो उन्होंने नियुक्ति की इस फाइल को “एग्जामिन” करने के दिए निर्देश, लेकिन स्टाफ़ ने फाइल को समझ लिया “अप्रूव” और निकल गए आदेश

Add Comment