आगरा। आओ मनाए अपना हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत फन स्टोन स्कूल में नव सम्वत्तर का आगाज धूमधाम से हुआ. प्रधानाध्यापिका डॉक्टर रेशमा वर्मा ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर अपने-अपने घर पर धर्म ध्वजा अवश्य फहराएं हिंदू संस्कारों व रीति-रिवाज का पालन करें इसी के साथ स्कूल अध्यक्ष राहुल गर्ग तथा स्कूल डायरेक्टर आरती गर्ग ने सभी बच्चों को तथा माता-पीताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और बताया कि प्रकृति संवत हमारे नव वर्ष का पालन पूरे उत्साह सद्भाव से .मिलजुल कर मनाएं तथा सभी को इस शुभ कार्य के लिए प्रेरित करें.कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए एक्टिविटी तथा फन गेम्स प्रतियोगिताएं रखी गई जिसके बाद सभी को प्रोत्साहित करते हुए अवार्ड देकर सम्मानित किया अध्यापिका शिवानी त्यागी ने सभी बच्चों.तथा.अतिथि के रूप में पधारे सभी .अभिभावकों को तिलक लगाकर सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया
कन्या पूजन के साथ विक्रम नव सम्वत्तर 2082 का आगाज

Add Comment