बीकानेर । राज्य सरकार के महिला अधिकारिता विभाग द्वारा रवीन्द्र रंग मच मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित महिला प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह मैं मंगलवार को करमा बाई जाट महिला संस्थान बीकानेर की संरक्षक श्री मती भंवरी ठोलिया एव सचिव मोनिका न्योल को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
श्रीमती भंवरी को महिला एवं बालिकाओं के उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बीकानेर प्रशासन द्वारा शाल, प्रशंसा पत्र एव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संरक्षक भंवरी ठोलिया ने बताया की करमाबाई जाट महिला संस्था वर्तमान में राजस्थान राज्य में संस्था की संस्थापक अध्यक्ष अलका चौधरी के नेतृत्व मे सोलह से अधिक ज़िलों में महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं के समाधान, उनके उत्थान, जागरूकता एवं रोज़गार सम्बंधित कार्य कौशल विकास संबंधित सैमीनार आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। बालिकाओं की जागरूकता के लिए संस्था द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ अनेक गुड ट च एवं बेड टच के सेमिनार आयोजित कर यौनशोषण के प्रति जागरूक करने के साथ सेनेटरी नेपकिन , डिसप्रस एव सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीनों की स्थापना करने का कार्य पिछले दो सालो से सफलतापूर्वक करती आ रही है। उन्होंने कहा संस्था के सामाजिक सरोकारों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संस्था को महिला दिवस पर नागरिक अभिनंदन कर सामाजिक सरोकारों के लिए प्रोत्साहन राशि रूपये 7500 द्वारा नवाज़ा जाना संस्था के समाजिक सेवा कार्यों में एक उत्प्रेरक का कार्य करेगी।
Add Comment