DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

कराची में चीन के नागरिकों पर आतंकी हमला,चाइनीज वैन के पास महिला ने खुद को उड़ाया, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली अटैक की जिम्मेदारी:देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कराची में चीन के नागरिकों पर आतंकी हमला, चाइनीज वैन के पास महिला ने खुद को उड़ाया, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली अटैक की जिम्मेदारी

REPORT BY SAHIL PATHAN

पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University Blast) में एक कार में धमाका हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में मारे गए चारो लोग चीन के नागरिक हैं. ये धमाका यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुआ था. धमाके के वक्त कार में चीनी लोग सवार थे. इस धमाके में मारे गए लोगों में चीनी टीचर और ड्राइवर शामिल हैं. धमाके के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया गया है कि ये कार चाइनीज इंस्टीट्यूट की थी. फिलहाल कैंपस में सुरक्षाबल मौजूद हैं. साथ ही आग को बुझा दिया गया है.

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. BLA की महिला हमलावर ने इस धमाके को अंजाम दिया है. आत्मघाती हमलावर का वीडियो सामने आ गया है. महिला ने कार के पास आने के बाद खुद को बम से उड़ा लिया. बलूच लिबरेशन आर्मी पहले भी इस तरह के हमलों को अंजाम दे चुका है.शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस धमाके में घायल तीन लोगों में एक विदेशी नागरिक, एक रेंजर अधिकारी और एक सुरक्षा गार्ड शामिल हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. ये धमाका स्थानीय समय के मुताबिक 1.52 बजे कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास मौजूद एक कार में हुआ. कंफूसियस इंस्टीट्यूट कराची यूनिवर्सिटी में चीन की भाषा सिखाने वाले एक सेंटर है. धमाके के तुरंत बाद बचाव दल और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है.

कराची में चीन के नागरिकों पर आतंकी हमला, चाइनीज वैन के पास महिला ने खुद को उड़ाया, बलूच लिबरेशन आर्म

आतंकी हमले की हो रही जांच
theinternalnews.co न्यूज ने पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि धमाके के वक्त सात से आठ लोग कार में सवार थे. शुरुआत रिपोर्ट में कहा गया है कि धमाका गैस सिलेंडर की वजह से हुआ है. हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से धमाके की असल वजह को लेकर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों ने आगे कहा कि पीड़ित इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (आईबीए) से कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट लौट रहे थे. कराची के पूर्वी पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मुकद्दस हैदर ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. इस बीच, गुलशन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोट आतंकवादी हमला था या महज एक दुर्घटना.

बुर्का पहने हुई महिला पर हमले का शक
एसपी ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया है, जबकि मृतकों और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस बीच कराची के पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमन ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक आत्मघाती विस्फोट में बुर्का पहनी हुई महिला शामिल हो सकती है. घटना का संज्ञान लेते हुए, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने पूर्व उपायुक्त (डीसी) और एसपी पूर्व को तुरंत विस्फोट वाली जगह पर पहुंचने का निर्देश दिया. सिंध के मुख्यमंत्री ने घायलों को डाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कराची कमिश्नर से विस्फोट की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!