हिण्डौन सिटी(करौली): भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने हिण्डौन नगर परिषद के पूर्व संविदा कर्मचारी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested for taking bribe) किया है. रिश्वत की राशि भूमि का पट्टा जारी करने की एवज में मांगी गई थी. एसीबी के डीएसपी अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी गणेश बंसल निवासी महू ने अपनी डागुर हॉस्पिटल के सामने स्थित भूमि का पट्टा लेने के लिए नगर परिषद में आवेदन किया. जिसके बाद नगर परिषद के पूर्व संविदा कर्मचारी योगेश कुमार शर्मा ने दलाल का कार्य करते हुए परिवादी से पट्टा जारी करने की एवज में 2 कर्मचारियों के नाम पर 12 हजार की रिश्वत मांगी.
योगेश ने नगर परिषद के दो कर्मचारियों के लिए रिश्वत की राशि लेने की बात कही:
परिवादी ने मामले की शिकायत एसीबी को की तो एसीबी ने शिकायत का सत्यापन होने के बाद हिंडौन नगर परिषद कार्यालय के बाहर दलाल योगेश शर्मा को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद ACB ने दलाल योगेश शर्मा से ₹12000 की राशि को मुख्य मांग करता को देने की बात कही उसके बाद योगेश ने शोर मचा दिया जिसके बाद ACB ने योगेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. ACB के DSP अमर सिंह ने बताया कि पूछताछ में योगेश ने नगर परिषद के दो कर्मचारियों के लिए रिश्वत की राशि लेने की बात कही है. एसीबी की टीम आरोपी एवं अन्य कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी है. एसीबी की कार्रवाई होने से नगर परिषद में हड़कंप मच गया.
Add Comment