बीकानेर। एक बिजली कर्मचारी की मौत होने के बाद शहर के कुछ तथाकथित लोग ठेकेदार के कर्मचारियों को विद्युत तंत्र का रखरखाव नहीं करने दे रहे हैं जिससे शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं इन लोगों ने विद्युत तंत्र की सुरक्षा भी खतरे में डाल दी है।
कुछ स्थानों पर बिजली के तार टूट गिर गए हैं लेकिन धमकी देने वाले लोग इन तारों को भी जोड़ने नहीं दे रहे है, इससे लोगों बिजली आपूर्ति नहीं होने से भारी परेशानी हो रही है।
रखरखाव नहीं होने से कंपनी के पास 350 से ज्यादा शिकायतें पेडिंग हैं। ये लोग काम करने पर कर्मचारियों को हाथ पैर तोड़ने की धमकी भी दे रहे हैं। अपनी जान बचाने के लिए स्थानीय कर्मचारियों के साथ बाहरी कर्मी भी काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे शहर में विद्युत वितरण व्यवस्था को बनाए रखने में कंपनी को बहुत दिक्कतें आ रही है और उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
उधर शहर के उपभोक्ता दो दिन से शिकायतों का निराकरण नहीं होने से परेशान हो रहे हैं।
कंपनी मृतक के परिवार को 15 लाख रुपए देने को तैयार है। इसके अलावा ईएसआई के तहत मृतक की पत्नी को 60 साल की उम्र तक पेंशन और एकमुश्त राशि दी जाएगी।
राज्य सरकार ने भी मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। ऐसी स्थिति में शहर वासियों के हित में कार्य किया जाना चाहिए क्योंकि किसी व्यक्तिके साथ अनहोनी होना किसी के हाथमें नहीं होता।










Add Comment