DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कश्मीर टाइगर्स ने ली अवंतीपोरा में भारतीय जवानों पर हमले की जिम्मेवारी,जम्मू कश्मीर पुलिस और उनके मुखबिरों को दी धमकी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जम्मू कश्मीरः अवंतीपोरा में आतंकियों का CRPF वाहन पर हमला, 2 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
अवंतीपोरा के लारमो इलाके में सीआरपीएफ के एक वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया. हमले में दो सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. आतंकियों के धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है.

REPORT BY SAHIL PATHAN

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के लारमो इलाके में सोमवार शाम को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डेटोनेटर से हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम क्षेत्र का दौरा कर रही थी, इसी दौरान अवंतीपोरा के लारमू इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ. विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं. आतंकियों के धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
उन्होंने कहा कि हमारी टीम भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है और जल्द ही डिटेल जानकारी साझा की जाएगी. हमले के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

जम्मू के पुलवामा में आईईडी मिला, डिफ्यूज किया गया
सीआरपीएफ ने सोमवार को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को निष्क्रिय कर दिया, जो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा रोड पर पाया गया था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि गश्ती दल ने एक बॉक्स में लगे आईईडी का पता लगाया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिसने बिना देरी किए इसे डिफ्यूज कर दिया. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ तेज हुए ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन्स तेज कर दिए हैं. अप्रैल में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी और उन्होंने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!