DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कश्मीर में अब आतंकवाद का कोई भविष्य नहीं, इसका रास्ता छोड़ वापस लौट आएं युवा: लेफ्टिनेंट जनरल पांडे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जीओसी डीपी पांडे ने यह भी बताया कि कश्मीर में सिर्फ विदेशी आतंकी मारे जा रहे हैं। अगर उन्होंने भी हथियार नहीं डाले तो उन्हें भी जल्द खत्म कर दिया जाएगा। शोपियां के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि अब यहां आतंकियों का समर्थन भी खत्म हो गया है।

REPORT BY SAHIL PATHAN

कश्मीर में अब आतंकवाद का कोई भविष्य नहीं है। हम एक बार फिर घाटी के भूले-भटके युवाओं से अपील करते हैं कि उन्हें आतंकवाद का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में वापस आना चाहिए। इस रास्ते में मौत के सिवा और कुछ नहीं है। यह बात जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने आज सोमवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बालपोरा में पत्रकारों से विशेष बातचीत में कही।

वह यहां 12-सेक्टर आरआर के सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शोपियां के युवा समझ गए हैं कि आतंकवाद का सफाया हो गया है। अब इस रास्ते पर चलने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि यहां आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती की संख्या कम हुई है। जीओसी 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने यह भी बताया कि कश्मीर में सिर्फ विदेशी आतंकी मारे जा रहे हैं। अगर उन्होंने भी हथियार नहीं डाले तो उन्हें भी जल्द खत्म कर दिया जाएगा। शोपियां के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि अब यहां आतंकियों का समर्थन भी खत्म हो गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि कश्मीर घाटी के युवा वास्तविकता को समझेंगे। सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी तत्वों ने यहां के युवाओं को बहकाने के लिए जो कट्टरता की प्रक्रिया चला रखी है, उससे दूर रहेंगे। घुसपैठ के मुद्दे पर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि सीमा पार सैकड़ों घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे यह बात भी जानते हैं कि सीमा से सटे इलाकों में ही नहीं बल्कि अब कश्मीर के भीतर भी उनका समर्थन करने वाला कोई नहीं है। सीमा लांघते ही उनकी मौत निश्चित है।

उन्होंने बताया कि 120 से 140 आतंकवादी लॉन्चिंग पैड पर घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है। उन्होंने घुसपैठ के तीन बार प्रयास भी किए परंतु हर बार सेना की सतर्कता व जवाबी कार्रवाई की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा है। इसी तरह के एक प्रयास के दौरान हमने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक घुसपैठिए को मार गिराया था। अब आतंकवादी इस आेर आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्तर के खेलों में जीत के लिए स्क्वाय मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उनके साथ जीओसी विक्टर फोर्स पी श्रीवास्तव और कमांड 12 सेक्टर आरआर एन एस ग्रेवाल भी मौजूद थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!