DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कश्मीर के ट्रक ड्राइवरों को रोकने पर निलंबित हुए 4 पुलिसकर्मी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कश्मीर से आए ट्रक को रोकने पर निलंबित हुए 4 पुलिसकर्मी


बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आज अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस के चार कर्मियों को निलंबित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासम अली, उप निरीक्षक, यातायात शाखा जिला बीकानेर,लालसिंह ड्राईवर कानिस्टेबल नम्बर 608 यातायात शाखा,सुनील बिश्नोई कानिस्टेबल नम्बर 1528 यातायात शाखा, जिला बीकानेर तथा गोपालदान कानिस्टेबल नम्बर 542 यातायात शाखा, जिला बीकानेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन के दौरान इन सभी का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाईन, बीकानेर रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम को 5 बजे ,किस्तूरिया के समीप पुलिस की इंटरसेपटर गाड़ी ने 2 ट्रक रोक लिए।
मौके पर पहुंचे विधायक सुमित गोदारा के अनुसार ट्रक ड्राइवर ना तो फोन चला रहे थे ना ही उनके कागजों में कोई कमी थी। बावजूद इसके उन्हें राह चलते रोक लिया गया जिसके बाद विधायक लूणकरणसर सुमित गोदारा ने
मौके से आईजी तथा एसपी से बात की ।जिसके बाद एएसपी सुनील कुमार मोके पर पहुंचे ,साथ ही आस पास की ढाणी व गांवो के आमजन भी पहुंचे ।
अंततः इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए चारो पुलिस कर्मचारियों को तुरंत एक घण्टे के भीतर निलंबित किया गया।
यातायात पुलिस की चेकिंग के दौरान इस प्रकार राजनैतिक रंग के चलते पुलिस कर्मियों का निलंबन अनेक सवाल खड़े करता है।15 अगस्त करीब है और कश्मीर के ट्रक ड्राइवरों के ट्रक को खंगालने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही पुलिस के मनोबल को तोड़ने का कार्य कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!