NATIONAL NEWS

कांग्रेस की महिला नेता के फेसबुक पर अश्लील फोटो!:सेलिब्रिटी-नेताओं का सोशल मीडिया हैक कर ठगी, एक क्लिक से बर्बाद हो सकते हैं हजारों लोग

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कांग्रेस की महिला नेता के फेसबुक पर अश्लील फोटो!:सेलिब्रिटी-नेताओं का सोशल मीडिया हैक कर ठगी, एक क्लिक से बर्बाद हो सकते हैं हजारों लोग

जयपुर

कांग्रेस की बड़ी नेता। 23 जनवरी को उनकी फेसबुक स्टोरी पर एक महिला की न्यूड फोटो शेयर की गई। इसी फोटो के साथ एक लिंक शेयर किया गया, जिस पर लिखा था-क्लिक करें।

महिला नेता के हजारों फॉलोअर्स में से कई लोगों ने लिंक पर क्लिक भी कर दिया। वहीं कई लोगों ने इसे लेकर महिला नेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कुछ जान पहचान वाले नेताओं और लोगों ने महिला नेता को फोन करके बताया कि शायद उन्होंने गलती से ये फोटो शेयर कर दिया है।

महिला नेता ने संभाला तो पता चला कि उनका फेसबुक पेज हैक हो गया है। आनन-फानन में उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

दैनिक भास्कर ने मामले को इंवेस्टिगेट किया तो सामने आया कि यह महज साइबर हैकिंग नहीं, ऑनलाइन फ्राॅड का नया तरीका है।

सबसे पहले जानिए महिला नेता कैसे हुईं ऑनलाइन हैकिंग का शिकार

जयपुर की रहने वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव संगीता गर्ग राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य हैं। वे वर्तमान में ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव भी हैं।

उनके फेसबुक पेज पर करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं। वे किसी कार्यक्रम के चलते मंगलवार को उदयपुर में थी।

देर रात कार्यक्रम में रहने के दौरान ही उन्हें कई लोगों के फोन आने शुरू हो गए। लोग पूछ रहे थे-आपने फेसबुक पर ये क्या शेयर कर दिया?‌ कोई उन्हें खुल कर कुछ बता भी नहीं रहा था।

संगीता गर्ग ने खुद चेक किया तो ये देखकर हैरान रह गईं कि उनकी फेसबुक पेज की स्टोरी में एक न्यूड महिला की फोटो शेयर की हुई है। उसके नीचे लिखा था-क्लिक करके देखें।

वे परेशान हो गईं और स्टोरी को डिलीट करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाईं। वो अपने ही फेसबुक अकाउंट से बनाए गए फेसबुक पेज को एक्सेस नहीं कर पा रही थी।

तब उन्हें अंदेशा हुआ कि शायद उनका फेसबुक पेज हैक हो गया है। उन्होंने तुरंत साइबर थाने को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद बुधवार सुबह तक भी वो स्टोरी वहां से नहीं हटी और न ही उन्हें फेसबुक पेज का एक्सेस मिल पाया।

पीसीसी महासचिव गर्ग ने भास्कर से बातचीत में कहा कि- ये मेरे लिए बहुत शॉकिंग था। महिला होने के नाते मेरी इमेज को गहरा धक्का लगा है।

फेसबुक पेज से अश्लील फोटो स्टोरी पोस्ट होने के बाद संगीता गर्ग ने फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट कर अपना पक्ष रखा।

फेसबुक पेज से अश्लील फोटो स्टोरी पोस्ट होने के बाद संगीता गर्ग ने फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट कर अपना पक्ष रखा।

अब समझिए इस तरह की हैकिंग की 3 वजह और खतरें

जो फेसबुक स्टोरी पीसीसी महासचिव संगीता गर्ग के फेसबुक पेज से शेयर की गई थी,उसमें एक लिंक को हायपर किया गया था। स्टोरी में इस लिंक को क्लिक करने के लिए भी लिखा हुआ था। साइबर खतरे के कारण हमने इस लिंक को क्लिक नहीं किया।

इस तरह की हैकिंग के खतरे समझने के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट नरसी किलक से बात की। उन्होंने बताया कि ये साइबर हैकिंग का लेटेस्ट और सॉलिड तरीका है। 3 कारणों से ऐसी हैकिंग की जाती है।
1.किसी भी वेबसाइट का ट्रैफिक मिनटों में ही बढ़ाने के लिए

सायबर हैकर्स फर्जी नाम से अकाउंट बनाकर सेलिब्रिटी और बड़े नेता से फेसबुक मैसेंजर पर कॉन्टेक्ट करते हैं। उन्हें उनके पेज पर फॉलोअर्स की संख्या के हिसाब से बड़े ब्रांड के एडवरटाइजमेंट शेयर करने के लिए लाखों डॉलर का लालच देते हैं।

इसे बड़े ही सिस्टेमेटिक तरीके से किया जाता है। एक लिंक भेजकर क्लिक करने को कहते हैं। इसके जरिए उन्हें फेसबुक पेज का एक्सेस मिल जाता है।

यहां ये एक नया अकाउंट बनाकर सारे एडमिन राइट उस अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।

इधर हैकर ऑनलाइन वर्ल्ड में कम ट्रैफिक वाली बड़ी वेबसाइटों पर जल्दी से जल्दी ट्रैफिक बढ़ाने की डील करते है। इसके लिए वो लाखों रुपए लेते हैं।

2.सायबर हैकिंग के जरिए लूट करने के लिए

इसमें हैकर्स चंद सैकंडों में ही एक साथ हजारों लोगों के अकाउंट साफ कर देते हैं। इस तरह के मामलों में भी हैकर्स सेलिब्रिटी या नेता के अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं।

जिस लिंक को नेता या सेलिब्रिटी के फॉलोवर्स क्लिक करते हैं। उसके जरिए उनके मोबाइल और लैपटॉप की ब्राउंजिंग हिस्ट्री को एक्सेस कर लेते है।

ब्राउजिंग हिस्ट्री में पहले से सेव किए गए यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए ऐसे लोगों के बैंक अकाउंट और पेमेंट वॉलेट का एक्सेस कर लिया जाता है। इसके बाद सारे रुपए ट्रांसफर कर लिए जाते हैं।

3.मोबाइल और लैपटॉप को एक्सेस कर डेटा चुराने के लिए

सायबर एक्सपर्ट नरसी किलक ने बताया कि ये तीसरा और खतरनाक तरीका है, लेकिन इसे अक्सर टारगेटेड तरीके से किया जाता है।

इस तरह की हैकिंग कॉर्पोरेट और बड़े ओहदों पर बैठे लोगों के डेटा चुराने के लिए की जाती है। इसे हासिल किये जाने के बाद पहले तो ब्लेकमेलिंग का खेल चलता है और इसके बाद इसे डार्क वेब और टेलीग्राम पर बड़े दामों में बेचा जाता है।

जिस लिंक को नेता या सेलिब्रिटी के फॉलोवर्स क्लिक करते हैं। उसके जरिए उनके मोबाइल और लैपटॉप का पूरा एक्सेस लेकर डेटा को कॉपी कर लिया जाता है।

इस प्रकार के नोटिफिकेशन क्लिक करवाकर सेलिब्रिटी या नेता को फांसते है। इस पर क्लिक करते ही अकाउंट हैक हो जाता है।

इस प्रकार के नोटिफिकेशन क्लिक करवाकर सेलिब्रिटी या नेता को फांसते है। इस पर क्लिक करते ही अकाउंट हैक हो जाता है।

ये नेता भी हो चुके हैं ऑनलाइन हैकिंग के शिकार

केस 1 : लूणी के पूर्व विधायक के पेज पर डाला अश्लील कंटेंट

दो दिन पहले सायबर हैकर्स ने जोधपुर जिले के लूणी से पूर्व विधायक महेंद्रसिंह विश्नोई के फेसबुक पेज को हैक कर लिया था। इसके बाद उनकी फेसबुक स्टोरीज सहित पोस्ट में अश्लील कंटेंट पोस्ट कर दिया।

इस पेज से उनके करीब 47 हजार फॉलोअर्स जुड़े हुए थे। उनके फॉलोअर्स ने कंटेंट को देखने के बाद बुधवार सुबह विश्नोई को सूचना दी।

इसके बाद कड़ी मशक्कत कर अकाउंट को रिकवर किया गया और उन पोस्ट्स को डिलीट किया गया था। इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई।

केस 2 : उदयपुर ग्रामीण विधायक का पेज हैक

महीने भर पहले उदयपुर ग्रामीण सीट के विधायक फूल सिंह मीणा का ऑफिशियल फेसबुक पेज भी हैक किया गया था। हैकर्स ने तब अलग-अलग तरह के अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया था।

इस पेज पर उनके 35 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स जुड़े थे। मीणा को दो दिन तक हैकिंग का पता भी नहीं चल पाया था। जब पता चला विधायक मीणा ने एसपी भुवन भूषण यादव को पत्र लिख इसकी शिकायत भेजी।

नेताओं को सेलिब्रिटीज को इस तरह पेड प्रमोशन का लालच देकर अपने जाल में फंसाया जाता है।

नेताओं को सेलिब्रिटीज को इस तरह पेड प्रमोशन का लालच देकर अपने जाल में फंसाया जाता है।

केस 3 : कांग्रेस प्रत्याशी और उनके परिजनों की आईडी हैक

करीब तीन महीने पहले विधानसभा चुनावों के दौरान जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के फेसबुक पेज पर भी अश्लील कंटेंट पोस्ट हों गया।

उन्हें पता चला तो वे तुरंत थाने पहुंचे और कंप्लेंट दी। तब उन्होंने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति ने उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया है।

आरोपी ने उनके परिवार के कुछ अन्य लोगों की भी फेसबुक आईडी हैक कर उस पर भी अश्लील कंटेंट डाल दिया था।

केस 4 : सिंधिया के पेज से भी शेयर किए थे अश्लील फोटो-वीडियो

4 महीने पहले मध्य प्रदेश के कद्दावर बीजेपी नेता और मोदी कैबिनेट में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक फॉलोअर पेज हैक करने का मामला सामने आया था। आरोपियों ने उनके अकाउंट को हैक कर अश्लील फोटो-वीडियो शेयर किए थे। तब आरोपियों ने कांग्रेस के समय के उनसे जुड़े पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिए थे। ऐसा उनके साथ दो बार हुआ था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!