मेड़ता सिटी। कादरी रिजवी वेल्डिंग वर्कशॉप का आज मेड़ता सिटी में शुभारंभ किया गया।
वर्कशॉप के शोएब अख्तर डी फार्मेसी ने बताया कि हाजी रमजान साहब और मोहम्मद शरीफ के सानिध्य में नदीम पठान और साहिल पठान ने यह वर्कशॉप प्रारंभ की है। इस वर्कशॉप में रेलिंग दरवाजे, फैंसी गेट, चैनल गेट,सेक्शन विंडो, शटर आयरन, फर्नीचर, स्टील रेलिंग आदि का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर रजाक पठान परवेज़ पठान इमरान खान जीएनएम एंड फार्मेसी उपस्थित रहे।

Add Comment