बीकानेर। आज साँय क़रीब 07 बजे सूचना मिली कानासर रोही में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला । जिसने लाल रंग की टी शर्ट व ब्लू जीन्स पेंट पहन रखी है और बेल्ट भी लगा हुवा है । कुछ दूरी पर सैंडल भी मिली है । चेहरा साफ़ नहीं दिखाई दे रहा है ।।
अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है । कृपया पहचान कर परिजनों तक सूचना भेजने में सहयोग करें ।
शव की स्थिति को देखने से यह क़रीब 10 दिन से अधिक पुराना लग रहा है ।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद, ताहिर हुसैन, रमज़ान, राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुँचे ।।
संबंधित बीछवाल थाना पुलिस की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।।मौके पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई तथाअसहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमजान अली , त्रिलोक सिंह, लक्ष्मण सिंह, अब्दुल सतार, आसुराम आदि मौजूद रहे।
Add Comment