NATIONAL NEWS

कावनी में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 20 जनवरी। विश्वविद्यालय सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत ग्राम कावनी में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान द्वारा प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ अमिता शर्मा ने आदर्श ग्राम एवं स्मार्ट विलेज से संबंधित जानकारी साझा कर बताया कि कैसे हुनरमंद ग्रामवासी मॉडल गांव की रूपरेखा तैयार करके क्रियान्वयन कर सकते हैं और गांव के सभी हितधारकों की क्षमता निर्माण, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण स्थिरता, समुदाय की भागीदारी, सरकारी सेवा का उपयोग एवं गांव की कनेक्टिविटी संचार तंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित कर विकास किया जा सकता है। डॉ सीमा त्यागी सहायक आचार्य ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वयं सहायता समूह व लघु उद्योगों के बारे में जानकारी दी। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की आचार्य डॉ नीना सरीन ने विश्वविद्यालय प्रौढ़ शिक्षा महत्व के बारे में बताया। विद्या वाचस्पति छात्र अवध बिहारी और आनंद कुमार ने बैंक की अल्प बचत योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि सहित 50 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!