बीकानेर। मेघवालों का मोहल्ला किशमीदेशर के निवासियों ने नेशनल हाईवे 89 पर अपनी पांच सूची मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया धरने के प्रथम दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने संबोधित किया और उन्होंने अपने संबोधन में जिला प्रशासन को आगाह किया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने में प्रशासन समय रहते शीघ्र निवारण करें नहीं तो यहां के निवासीगण जिला कलेक्टर बीकानेर के लिए पैदल कूच करेंगे जिला कलेक्टर का घेराव करेंगे उन्होंने उन्होंने मौके पर ही मोहल्ले के निवासियों में गन्दे पानी के कारण फैल रही बीमारियों पर संभागीय आयुक्त महोदय से एक मेडिकल टीम भेज कर मोहल्ले के निवासियों का चेकअप कराने के निर्देश दिए तथा बरसात में टूटे मकान व हुए मकान टूटे मकानों का सर्वे कराकर शीघ्र सरकार से मुआवजा दिलाने का भी निर्देश दिया तथा उन्होंने अपने संबोधन में यहां के केंद्रीय मंत्री पर भी कहा कि उनके वार्ड व मोहल्ले का ये हाल है तो पूरे बीकानेर का क्या हाल होंगे
आज के धरने पर समिति के मुख्य सलाहकार हनुमान जी गर्ग सेवानिवृत्ति एजीएम मोहनलाल मेघवाल नंदकिशोर गहलोत पार्षद लालचंद मेघवाल एड नरसिंहगढ़ गर्ग राकेश जनागल भागीरथ जनागल नाथूराम चंदन कालूराम जनागल भींयाराम जनागल गांधी जनागल रामूराम पड़िहर सहित सैकड़ो की संख्या में मोहल्ले में आसपास के क्षेत्र व गांवों के लोगों ने धरना पर उपस्थित होकर मोहल्ले के निवासियों की पांच सूत्री मांग का समर्थन किया।
Add Comment